Itel भारत में जल्द ही नई विजन सीरीज स्मार्टफोन लेकर आने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस लॉन्च से पहले स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, भारत में अनुमानित कीमत और हैंडसेट का रेंडर ऑनलाइन स्पॉट किया गया है। यह फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5000mAh बैटरी के साथ आएगा। इमेज के अनुसार, Itel Vision Series में ड्यूल रियर AI कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश दिया जा सकता है। हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।
91Mobiles की
रिपोर्ट के अनुसार, Itel भारत में जल्द ही नई Vision सीरीज में स्मार्टफोन लेकर आ सकती है। रिपोर्ट में स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में भी बताया गया है। फोन के रेंडर को भी शेयर किया गया है।
अफवाहों के अनुसार, Itel Vision series हैंडसेट की कीमत भारत में 8,000 रुपये के अंदर हो सकती है। रेंडर के अनुसार, फोन को ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। Itel Vision series स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। इसमें ड्यूल रियर AI कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश दिया जा सकता है। हैंडसेट में 3GB रैम दी जा सकती है।
शेयर्ड रेंडर के अनुसार, Itel Vision series के फोन में सिक्योरिटी के लिए कैमरा मॉड्यूल के पास फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में वॉटरड्राप-स्टाइल नॉच में सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसके रियर पैनल के लेफ्ट कार्नर में Itel की ब्रैंडिंग देखने को मिल सकती है। Itel Vision series फोन के राइट में वॉल्यूम रॉकर्स और एक पॉवर बटन दिया जा सकता है।
मार्च में,
Itel Vision 3 को भारत में 6.6-इंच IPS डिस्प्ले, HD+ रिजोल्यूशन के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें 1.6GHz ओक्टा-कोर SoC के साथ 3GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी गई थी। इसमें 5,000mAh बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया था। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक दिया गया है।