Itel S24 स्मार्टफोन मेकर कंपनी की ओर से लेटेस्ट रिलीज किया गया मोबाइल डिवाइस है जो तगड़े फीचर्स के साथ पेश किया गया है। Itel S24 में कंपनी ने 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5000एमएएच बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग जैसे स्पेसिफिकेशंस दिए हैं। फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 256GB स्टोरेज है और USB-C चार्जिंग टाइप पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा और कौन से फीचर्स इसमें मिलते हैं, एक नजर डाल लेते हैं।
Itel S24 price
Itel S24 की कीमत का खुलासा अभी कंपनी की ओर से नहीं किया गया है। फोन कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड है। इसे Starry Black, Dawn White, और Coastline Blue कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है।
Itel S24 specifications
itel S24 में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें पंच होल डिजाइन मौजूद है। डिस्प्ले में HD+ रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। प्रोसेसिंग की बात करें तो इसमें Helio G91 चिपसेट लगा है। साथ में 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक eMMC स्टोरेज मिलती है। फोन में 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी दिया गया है। स्टोरेज को एक्सपेंड करने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी इस फोन में मिल जाता है।
कैमरा की बात करें तो फोन में फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा इसकी खासियत है जो कि 108MP का Samsung ISOCELL HM6 सेंसर है। इसमें 3X जूम है और साथ में EIS सपोर्ट भी है। फोन की बैटरी कैपिसिटी 5,000mAh की है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग फीचर भी कंपनी ने दे दिया है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। साउंड के लिए फोन में डुअल स्पीकर हैं और 3.5mm ऑडियो जैक भी है। फोन की मोटाई 8.3mm है। इसका वजन 192 ग्राम है।