Itel A80 Launched in India : ट्रांसियन होल्डिंग के ब्रैंड आईटेल (itel) ने भारत में एक नया स्मार्टफोन Itel A80 लॉन्च किया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा HDR सपोर्ट के साथ मिलता है। फोन की 5 हजार एमएएच बैटरी को लेकर दावा है कि वह तीन दिनों की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। इसमें डायनैमिक बार फीचर दिया गया है, जिसमें बैटरी स्टेटस, नोटिफिकेशंस और दूसरे अलर्ट को देखा जा सकता है। फोन को IP54 रेटिंग मिली है, जो इसे धूल और छींटों से होने वाले नुकसान से बचाएगी।
Itel A80 Price in India
Itel A80 की भारत में
कीमत 4GB + 128GB मॉडल के लिए 6,999 रुपये है। इसे ऑफलाइन खरीदा जा सकेगा। कंपनी खरीद के 100 दिनों के अंदर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का वादा कर रही है। यह तीन कलर्स- ग्लेशियर वाइट, स्टैंडस्टोन ब्लैक और वेव ब्लू में उपलब्ध है।
Itel A80 Specifications, Features
Itel A80 में 6.7 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसकी पीक ब्राइटैनस 500 निट्स है। फोन में यूनिसॉक का ऑक्टा-कोर T603 प्रोसेसर है। उसके साथ 4GB RAM और 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर चलता है और कंपनी तीन साल तक लैग-फ्री परफॉर्मेंस का वादा कर रही है।
Itel A80 में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एचडीआर सपोर्ट के साथ है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में डायनैमिक बार फीचर दिया गया है जो आईफोन्स में मिलता है। डायनैमिक बार में कॉल, बैटरी स्टेटस समेत तमाम जानकारियां मिल जाती हैं।
Itel A80 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा है कि सिंगल चार्ज में फोन की बैटरी तीन दिनों तक चल जाएगी। यह 18 घंटों का वीडियो प्लेबैक और 31 घंटों का कॉल टाइम दे सकती है। Itel A80 को IP54 रेटिंग मिली है, जो धूल और छींटों से होने वाले नुकसान से प्रोटेक्ट करेगी। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।