iQOO Z9s 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था और अब स्मार्टफोन खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसमें 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity प्रोसेसर पर काम करता है। iQOO Z9s को डुअल रियर कैमरों के साथ पेश किया गया है, जिसमें मेन शूटर में 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 सेंसर है। कैमरा सिस्टम ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है। फोन 5,500mAh की बैटरी से लैस आता है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। चलिए इसकी कीमत और इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स को जानते हैं।
iQOO Z9s price in India, offers
iQOO Z9s 5G को ओनिक्स ग्रीन और टाइटेनियम मैट कलर्स में पेश किया गया है। इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, 8GB + 256GB स्टोरेज और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 21,999 रुपये और 23,999 रुपये है। इसकी सेल आज से Amazon और iQOO इंडिया
वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है।
iQoo कुछ लॉन्च ऑफर्स भी दे रहा है। यदि ग्राहक फोन को खरीदने के लिए ICICI और HDFC बैक के कार्ड और ईएमआई लेनदेन का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इससे स्मार्टफोन की शुरुआती इफेक्टिव कीमत 17,999 रुपये हो जाएगी। बता दें कि ग्राहक छह महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का फायदा भी ले सकते हैं।
iQOO Z9s, Z9s Pro specifications, features
iQOO Z9s में 6.7-इंच का 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और 1,800 nits तक की पीक ब्राइटनैस लेवल से लैस आता है। iQOO Z9s में पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल है। साथ में ऑरा एलईडी है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 SoC पर काम करता है। इसमें 5,500mAh बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS पर रन करते हैं।
iQOO Z9s में डुअल रियर कैमरा हैं। मेन सेंसर 50MP का सोनी IMX882 है। यह OIS को भी सपोर्ट करता है। फोन में 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा भी है। इसमें AI फीचर्स भी ऑफर किए हैं, जैसे कि AI इरेज, AI फोटो एन्हान्स फीचर। फोन 16-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस आता है।