iQOO Z9 सीरीज 24 अप्रैल को चीन में लॉन्च होने जा रही है। कंपनी तीन नए स्मार्टफोन्स iQOO Z9x, Z9 और
Z9 Turbo को लॉन्च कर सकती है। पिछली रिपोर्टों में हम आपको बता चुके हैं कि iQOO Z9 Turbo में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। कहा जाता है कि यह Z सीरीज में अबतक का सबसे पावरफुल मॉडल होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार अब आईकू ने iQOO Z9 Turbo का AnTuTu स्कोर भी बताया है। इसके अलावा अपकमिंग फोन्स के बैटरी साइज और चार्जिंग क्षमताओं का भी पता चला है।
गिजमोचाइना ने एक चीनी
लीकर के हवाले से
लिखा है कि iQOO Z9 और Z9x में 6000mAh बैटरी होगी। iQOO Z9 सपोर्ट करेगा 80W की फास्ट चार्जिंग को, जबकि Z9x सपोर्ट करेगा 44W की रैपिड चार्जिंग को। ऐसा कहा जाता है कि Z9 को स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर की ताकत दी जा सकती है, जबकि Z9x में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर मिलेगा।
iQOO Z9 Turbo में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर मिलने की बात कन्फर्म हो चुकी है। फोन में 6000 एमएएच बैटरी होगी। इसका AnTuTu स्कोर 1,764,028 पॉइंट्स बताया गया है। Z9 Turbo में 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।
इस फोन का रियर पैनल डिजाइन भी सामने आ चुका है, जिसमें रियर में स्क्वायर शेप मॉड्यूल के अंदर डुअल कैमरा हॉरिजॉन्टल पोजीशन में दिए गए हैं। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है जिसमें OIS सपोर्ट भी दिया गया है। सेकंडरी लेंस 8 मेगापिक्सल का बताया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 16 मेगापिक्सल कैमरा कैरी कर सकता है। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।
Z9 Turbo में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है जो कि एक फ्लैट पैनल होगा। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है। फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट संभावित है और 2160Hz PWM डिमिंग फीचर मिल सकता है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।