iQoo Z1x स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। Vivo के सब-ब्रांड iQoo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को चीन में पेश किया है। आइकू फोन 5जी कनेक्टिविटी और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं और इसके तीन कलर वेरिएंट में मार्केट में उतारे गए हैं। आइकू ज़ेड1एक्स हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर और तीन रियर कैमरे के साथ आता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी दिया गया है। इस फोन को भारत लाए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
iQoo Z1x price
आइकू ज़ेड1एक्स की कीमत CNY 1,598 (करीब 17,200 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। स्मार्टफोन के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट का दाम CNY 1,798 (करीब 19,300 रुपये) है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को CNY 1,998 (करीब 21,500 रुपये) बेचा जाएगा। iQoo Z1x का प्रीमियम वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाला है। इसका दाम CNY 2,298 (करीब 24,700 रुपये) है।
iQoo Z1x को सी अज़्यूर, शारो कूल ब्लैक और वाटर व्हाइट रंग में बेचा जाएगा।
Vivo के सब-ब्रांड
iQoo ने इस फोन को भारत में लॉन्च करने के संबंध में जानकारी नहीं दी है।
iQoo Z1x specifications
डुअल-सिम आइकू ज़ेड1एक्स एंड्रॉयड 10 पर आधारित कस्टम iQoo UI पर चलता है। फोन में 6.57 इंच का फुल-एचडी (1,080x2,408 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर दिया गया है। साथ में 8 जीबी तक LPDDR4 RAM है। आइकू ज़ेड1एक्स की स्टोरेज 256 जीबी तक है।
आइकू ज़ेड1एक्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.79 है। साथ में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। iQoo ने अपने इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। इसे होल-पंच कटआउट में जगह मिली है।
iQoo Z1x के कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5.1, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। आइकू ज़ेड1एक्स की बैटरी 5,000 एमएएच की है। यह 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।