अगर आप 20 हजार रुपये के बजट में नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो iQOO Z10R 5G बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
iQOO Z10R 5G में 6.77 इंच की फुल HD AMOLED क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले है।
Photo Credit: iQOO
अगर आप 20 हजार रुपये के बजट में नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो iQOO Z10R 5G बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस साल लॉन्च हुआ 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5700mAh की बैटरी वाला यह स्मार्टफोन काफी सस्ते में मिल रहा है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 4nm प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको iQOO Z10R 5G पर मिलने वाली डील से लेकर ऑफर और स्पेसिफिकेशंस आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
iQOO Z10R 5G का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 19,498 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 1500 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 17,998 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में 18,450 रुपये तक बचत हो सकती है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
iQOO Z10R 5G में 6.77 इंच की फुल HD AMOLED क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2392 x 1080 पिक्सल, 19.9:9 आस्पेक्ट रेशियो, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 4nm प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Z10R 5G के रियर में f/1.79 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.45 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी 2.0 पोर्ट शामिल है। वहीं Z10R 5G में 5700mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी