iQOO Neo 9 सीरीज का चीन में जलवा! प्री-ऑर्डर में बनाया रिकॉर्ड, Neo 8 को पीछे छोड़ा

iQOO Neo 9 सीरीज की प्री-सेल शुरू के एक घंटे में ही उतनी हो गई, जितनी Neo 8 सीरीज की प्री-सेल पूरे दिन हुई थी।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 28 दिसंबर 2023 15:29 IST
ख़ास बातें
  • iQOO Neo 9 सीरीज को कल चीन में लॉन्‍च किया गया था
  • कंंपनी का दावा- जबरदस्‍त प्री-ऑर्डर हुए हैं
  • निओ 8 सीरीज के मुकाबले ज्‍यादा बुकिंग्‍स हुईं फोन की

प्री-ऑर्डर के पहले दिन ही iQOO Neo 9 सीरीज की टोटल सेल Neo 8 सीरीज के प्री-ऑर्डर से 200 फीसदी ज्‍यादा है।

iQOO Neo 9 सीरीज को कल चीन में लॉन्‍च किया गया था। कंपनी ने Neo 9 और Neo 9 Pro स्‍मार्टफोन्‍स पेश किए थे। लॉन्‍च के फौरन बाद ये डिवाइस प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्‍ध हो गई थीं। दोनों फोन्‍स की सेल 30 दिसंबर से शुरू होगी। हालांकि आईकू ने दावा किया है कि iQOO Neo 9 सीरीज को जबरदस्‍त रेस्‍पॉन्‍स मिल रहा है। कंपनी ने प्री-ऑर्डर डेटा शेयर करते हुए बताया है कि iQOO Neo 9 सीरीज की प्री-सेल शुरू के एक घंटे में ही उतनी हो गई, जितनी Neo 8 सीरीज की प्री-सेल पूरे दिन हुई थी। यही नहीं, प्री-ऑर्डर के पहले दिन ही iQOO Neo 9 सीरीज की टोटल सेल Neo 8 सीरीज के प्री-ऑर्डर से 200 फीसदी ज्‍यादा है। यानी Neo 8 सीरीज से दोगुने Neo 9 सीरीज के फोन बिके हैं। 
 

iQOO Neo 9, Neo 9 Pro prices

iQOO Neo 9 के 12GB + 256GB वेरिएंट की चीन में कीमत 2,299 युआन (करीब 27,600 रुपये) से शुरू होती है। इसके तीन और मॉडल भी हैं। Neo 9 Pro मॉडल भी चार वेरिएंट में आता है, जिनमें 12GB रैम के साथ 256GB और 512GB स्टारोज वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 2,999 युआन (करीब 36,100 रुपये) और 3,299 युआन (करीब 39,700 रुपये) है। दोनों स्मार्टफोन रेड और वाइट सोल (डुअल-टोन लेदर टेक्सचर्ड बैक पैनल), नॉटिकल ब्लू और फाइटिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में आते हैं।
 

iQOO Neo 9, Neo 9 Pro specifications

iQOO Neo 9 और Neo 9 Pro में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 6.78 इंच OLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट से लैस है। डिस्प्ले अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इनमें iQOO Q1 चिप भी है। iQOO Neo 9 Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर चलता है, जबकि Neo 9 Pro में MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट दिया गया है। दोनों फोन 16GB तक LPDDR5 रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज से लैस आते हैं। डिवाइस में 6K VC लिक्विड कूलिंग 3D हीट डिसिपेशन सिस्टम भी मौजूद है। ये फोन Android 14 पर बेस्ड OriginOS 4 पर चलते हैं। 

iQOO Neo 9 सीरीज में OIS से लैस 50-मेगापिक्सल Sony IMX920 प्राइमरी कैमरा मिलता है। जहां एक ओर स्टैंडर्ड मॉडल में 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलता है, वहीं Pro वेरिएंट 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस से लैस है। दोनों फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा दिया गया है।

iQOO Neo 9 और Neo 9 Pro, दोनों 5,160mAh बैटरी से लैस आते हैं, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दोनों में डुअल स्पीकर, आईआर ब्लास्टर, X-एक्सिस लीनियर मोटर, Wi-Fi 7 जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं।
 

 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.78 इंच

प्रोसेसर

स्नैपड्रैगन 8 जेन 2

फ्रंट कैमरा

16-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल

रैम

12 जीबी

स्टोरेज

256 जीबी

बैटरी क्षमता

5160 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 14

रिज़ॉल्यूशन

2800x1260 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple की चेतावनी iPhone यूजर्स बंद कर दें Google Chrome का इस्तेमाल
  2. Jolla Phone हुआ 50 मेगापिक्सल कैमरा, 12GB RAM के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  3. ड्राइविंग लाइसेंस और RC में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Jolla Phone हुआ 50 मेगापिक्सल कैमरा, 12GB RAM के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  2. ड्राइविंग लाइसेंस और RC में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट
  3. Apple की चेतावनी iPhone यूजर्स बंद कर दें Google Chrome का इस्तेमाल
  4. कैसे बदलें JioFiber और JioAirFiber के पासवर्ड, ये है आसान तरीका
  5. Apple के फोल्डेबल iPhone में नहीं मिलेगी फिजिकल सिम लगाने की सुविधा!
  6. Ola Electric को लगा झटका, बिक्री घटकर हुई आधी
  7. Vivo S50, S50 Pro Mini की लॉन्च डेट लीक, 16GB रैम के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर!
  8. Flipkart Buy Buy 2025 सेल में Rs 9 हजार से भी सस्ते मिल रहे Samsung, Redmi, Poco के धांसू फोन
  9. Razer के नए Hammerhead V3 इयरफोन्स लॉन्च, 11mm ड्राइवर से लैस, जानें कीमत
  10. संभलकर! AI से कभी न करें ऐसे सवाल, हो सकता है भारी नुकसान
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.