iQOO 15R का इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गया है और यह स्मार्टफोन Amazon एक्सक्लूसिव होगा।
iQOO 15R का रियर डिजाइन Amazon टीजर में दिखाया गया
Photo Credit: iQOO
iQOO 15R का इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गया है। कंपनी के इंडिया CEO ने अफवाहों से पर्दा उठाते हुए खुद इस खबर को कंफर्म किया है। iQOO 15R को हाल ही में एक सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड देखा गया था, जिसके बाद से अटकलें तेज हो गई थी कि iQOO भारत सहित ग्लोबल मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। iQOO 15R को कथित तौर पर iQOO Z11 Turbo का रीब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है और लेटेस्ट टीजर भी इसी ओर इशारा देता है, जिसमें दोनों फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल लगभग एक समान दिखाई देते हैं।
iQOO India के CEO निपुण मार्या ने X पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें कंफर्म किया गया है कि iQOO 15R को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। टीजर कई अन्य डिटेल्स कंफर्म करता है, जैसे डिजाइन और उपलब्धता। इससे पता चलता है कि स्मार्टफोन भारत में Amazon एक्सक्लूसिव होगा और इसी प्लेटफॉर्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा, तस्वीर में iQOO 15R का डिजाइन भी देखने को मिलता है, जिससे पता चलता है कि अपकमिंग iQOO स्मार्टफोन में स्क्वायर शेप के अंदर सर्कुलर कैमरा आइलैंड मिलेगा। इसमें दो कैमरा सेंसर हॉरिजॉन्टली सेट किए गए हैं।
फोन के फ्रेम की बात करें तो साइड्स फ्लैट एज डिजाइन के साथ नजर आती हैं, जो हाल के मिड-रेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन्स में देखने को मिल रही ट्रेंड लाइन को फॉलो करती हैं। पावर और वॉल्यूम बटन दाईं तरफ दिए गए हैं।
ये डिजाइन हाल ही में चीन में लॉन्च किए गए iQOO Z11 Turbo से काफी मेल खाता है और हालिया रिपोर्ट्स भी इसी ओर इशारे दे चुकी है कि चीन में पेश किया गया Z11 Turbo ही iQOO 15R के नाम से ग्लोबल मार्केट में आएगा। अभी तक iQOO 15R के स्पेसिफिकेशन्स को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया गया है, लेकिन यदि रीब्रांडिंग सच होती है, तो हम इसके स्पेसिफिकेशन्स का अंदाजा पहले से लगा सकते हैं।
iQOO Z11 Turbo में 6.59 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, यह 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट पर काम करता है। रियर में डुअल कैमरा यूनिट में 200MP और 8MP सेंसर हैं, जबकि फ्रंट में 32MP शूटर है।
इसकी सबसे बड़ी खासियत 7,600mAh बैटरी है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए 3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। iQOO Z11 Turbo की मोटाई 7.9 mm और वजन करीब 202 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें