iQOO 13 Price in India : चीन के बाद अब आईकू 13 स्मार्टफोन का भारत में भी आगाज हो गया है। कंपनी ने मंगलवार को दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में इसे पेश कर दिया। फोन को खास बनाती हैं इसकी RGB लाइट रिंग, जो बैक साइड में लगी हैं। इन्हें यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर पाएंगे जैसे- कॉल नोटिफिकेशंस के लिए, गेमिंग के लिए या फिर म्यूजिक प्लेबैक के लिए। iQOO 13 में क्वॉलकॉम के सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर ‘स्नैपड्रैगन 8 एलीट' की ताकत दी गई है। डिस्प्ले में 144 हर्त्ज तक रिफ्रेश रेट मिलता है।
iQOO 13 India Price
iQOO 13 की भारत में कीमत 12GB+256GB मॉडल के लिए 54,999 रुपये होगी। इसका 16GB+512GB मॉडल 59,999 रुपये में लिया जा सकेगा। यह दो कलर ऑप्शंस- लीजेंड (वाइट) और नार्डो ग्रे में आया है। प्री-बुकिंग शुरू होगी 5 दिसंबर से एमेजॉन पर। यह आईकूडॉटकॉम से भी प्री-बुक किया जा सकेगा। सेल 10 दिसंबर से प्री-बुकिंग कराने वाले यूजर्स के लिए होगी। बाकी लोग फोन को 11 दिसंबर से ले पाएंगे।
iQOO 13 Specifications, features
iQOO 13 में 6.82 इंच का 2K डिस्प्ले दिया गया है। यह एक BOE Q10 पैनल है, जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनैस 4500 निट्स है।
iQOO 13 में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर लगा है। इसके साथ कंपनी ने अपनी सुपरकंप्यूटिंग चिप क्यू2 भी जोड़ी है, जो गेमिंग के दौरान रेजॉलूशन और फ्रेम रेट को बेहतर करने में मदद करती है। दावा है कि सपोर्ट करने वाले गेम्स के साथ यह डिवाइस 144fps तक कंपेटेबल है।
iQOO 13 में 7000mm2 VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है। यह गेमिंग के दौरान फोन को हीट से बचाएगा। फोन में 6 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 100वॉट की WPD/PPS चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन को IP68 +IP69 रेटिंग मिली है। यानी यह फोन पानी और धूल से होने वाले नुकसान से खुद को बचा सकता है।
iQOO 13 में 50MP का मेन कैमरा सेंसर है। वह Sony IMX921 सेंसर है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी दावा कर रही है कि आईकू 13 के यूजर्स को 4 साल तक ओएस अपडेट्स दिए जाएंगे। सिक्योरिटी अपडेट्स 5 साल तक मिलेंगे। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर रन करेगा। कई एआई फीचर्स जैसे- गूगल का सर्कल टु सर्च और बैकग्राउंड रिमूवल भी इसमें मौजूद है।