बीते कुछ साल से यह सिलसिला चल पड़ा है कि तमाम चीनी ब्रैंड्स अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को साल के आखिरी महीनों में लॉन्च करते हैं। इसकी एक बड़ी वजह प्रोसेसर है। क्वॉलकॉम अपने पावरफुल स्नैपड्रैगन चिपसेट्स को अक्टूबर के आसपास पेश करती है। इस बार भी Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 को 2024 की आखिरी तिमाही में लाया जाएगा और उसके बाद तमाम महंगे फोन्स में यह पैक होकर आएगा। Xiaomi, Oneplus, Vivo की नई फ्लैगशिप सीरीज Snapdragon 8 Gen 4 से पैक होंगी। iQOO की भी यही तैयारी है।
iQOO 13 सीरीज को नवंबर में लाया जा सकता है। इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशंस चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर लीक हुए हैं।
एक
रिपोर्ट के अनुसार, iQOO 13 स्मार्टफोन में iQOO 12 के मुकाबले कई अपग्रेड देखने को मिलेंगे। टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने बताया है कि iQOO 13 में फ्लैट OLED पैनल हो सकता है, जो 2K रेजॉलूशन ऑफर करेगा। इसमें सिंगल पॉइंट अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंंट सेंसर दिया जाएगा। ऐसा लगता है कि यह काफी क्विक रेस्पॉन्स करेगा।
गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर करने के लिए नए आईकू फोन में बड़े साइज की एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर लगाई जाएगी। हालांकि प्रोसेसर के बारे में डीसीएस ने कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया है। इतना अनुमान मिला है कि यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा जो डिवाइस को पानी और धूल से होने वाले नुकसान से प्रोटेक्ट करेगा।
पिछले साल आए iQOO 12 में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 64 मेगापिक्सल का 3x पेरिस्कोप कैमरा दिया गया था। DCS ने खुलासा किया है कि iQOO 13 में भी 3x पेरिस्कोप जूम कैमरा की मौजूदगी होगी। हालांकि यह पिछले साल वाले जैसा ही होगा या उससे अलग, अभी कन्फर्म नहीं है।
अपकमिंग फोन की बैटरी और चार्जिंग स्पीड के बारे में कम जानकारी है। ऐसा कहा जाता है कि फोन के टॉप वेरिएंट में 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज दिया जाएगा।