Xiaomi 15 स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 पर चलने वाला पहला स्मार्टफोन होने की उम्मीद है। हालांकि, कई अन्य ब्रांड भी इसके लिए टक्कर में हैं, जिनमें से एक iQOO है। इसको लेकर अफवाह है कि वह अपने आगामी iQOO 13 स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 4 को पेश करेगा। यहां हम आपको iQOO 13 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
आज टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर शेयर किया है कि iQOO 13 के इंजीनियरिंग सैंपल वर्तमान में 2800 x 1260 पिक्सल या 1.5K रेजॉल्यूशन वाले फ्लैट OLED 8T LTPO डिस्प्ले का टेस्ट किया जा रहा है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 पर बेस्ड होगा, जिसमें 16GB RAM और 1TB स्टोरेज होगी। लीक से पता चला है कि स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी होगी लेकिन इसके सटीक साइज का खुलासा नहीं हुआ है।
एक अन्य टिपस्टर स्मार्ट पिकाचु ने पहले खुलासा किया था कि iQOO 13 में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी जाएगी। वहीं
iQOO 12 में 5000mAh की बैटरी दी गई थी।
iQOO 13 लाइनअप में एक प्रो मॉडल iQOO 13 Pro भी शामिल होगा जिसमें हाई 2K रेजॉल्यूशन वाली कर्व्ड डिस्प्ले मिलने की बात कही गई है। यह iQOO 13 जैसे समान प्रोसेसर से लैस होगा, लेकिन स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस का खुलासा होना बाकि है। हालांकि, लीक में iQOO 13 सीरीज के लॉन्च के समय की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अक्टूबर 2024 में Snapdragon 8 Gen 4 की रिलीज से पहले इसके लॉन्च होने की संभावना नहीं है।