Apple Days Sale अमेज़न पर शुरू, इन iPhone मॉडल पर मिल रही है छूट

Apple Days Sale में लेटेस्ट iPhone, iPad, MacBook, और Apple Watch पर मिल रही है भारी छूट।

Apple Days Sale अमेज़न पर शुरू, इन iPhone मॉडल पर मिल रही है छूट

Apple Days Sale 21 मार्च तक चलेगी

ख़ास बातें
  • 21 मार्च तक चलेगी Apple Days Sale
  • प्राइम मेंबर्स को मिलेगा Apple Days Sale में 2,000 रुपये का डिस्काउंट
  • HDFC कार्ड धारकों को अतिरिक्त छूट मिलेगी
विज्ञापन
Apple Days Sale का आगाज़ अमेज़न पर हो चुका है। इस सेल में अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है, जिसमें लेटेस्ट iPhone, iPad, MacBook और Apple Watch भी शामिल है। यह सेल मंगलवार से शुरू हो चुकी है और 21 मार्च तक चलेगी। इसके अलावा ग्राहकों को नो-कॉस्ट ईएमआई और HDFC बैंक डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड धारकों को अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। यही नहीं प्राइम मेंबर्स को iPhone XS Max और iPhone XS पर अलग से क्रमशः 2,000 रुपये और 3,000 रुपये की छूट मिलेगी।

डिस्काउंट ऑफर्स की शुरुआत होती है iPhone X सीरीज़ से। iPhone XR के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 48,899 रुपये दी गई है। इसके दूसरे 128 जीबी और 258 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 53,900 रुपये और 64,900 रुपये हो गई है। iPhone XR का 128 जीबी ब्लैक कलर ऑप्शन आपको 50,900 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा अमेज़न पे कार्ड और ज़ेस्टममनी पर आपको नो-कॉस्ट EMI का ऑफर भी मिलेगा।

iPhone XS के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर आपको नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। यह फोन स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। कीमत है 1,03,900 रुपये। यह सभी कलर ऑप्शन आपको इसके 512 जीबी वेरिएंट फोन में भी मिल जाएंगे, जिसकी कीमत है 1,34,900 रुपये। हालांकि, इसके सिल्वर और गोल्ड कलर ऑप्शन का 512 जीबी वेरिएंट आपको महज 79,000 रुपये में उपलब्ध होगा।

iPhone XS Max के सभी कलर और स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई है। ग्राहक कीमत की पूरी लिस्ट अमेज़न पर देख सकते हैं। iPhone 8 पर भी Apple भारी छूट दे रही है। इस फोन के सिंगल 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये रखी गई है।

ऐप्पल की लेटेस्ट  iPhone 11 सीरीज़ भी इस सेल में उपलब्ध है। ग्राहक आईफोन 11 (64 जीबी और 128 जीबी दोनों वेरिएंट) को भारी छूट पर खरीद सकते हैं। ऐप्पल इस फोन पर 10,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई और एचडीएफसी बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max पर भी दिया जा रहा है।

इसकी तरह ही ऐप्पल के MacBook Air के 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमतों में भी कटौती की गई है। यह दोनों ही लैपटॉप क्रमशः 93,120 रुपये और 1,09,900 रुपये में उपलब्ध हैं। अन्य मैकबुक प्रोडक्ट जैसे MacBook Pro पर भी छूट दी गई है। ग्राहक इसकी पूरी लिस्ट भी अमेज़न की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. VinFast ने भारत में लॉन्च की VF 6, VF 7 इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. Realme P4 Pro 5G vs Nothing Phone 3a vs Poco X7 Pro 5G: 25 हजार में कौन सा है बेहतर
  3. Pixel मोबाइल पर कनेक्ट होंगे 1 साथ 2 हेडफोन
  4. 10 हजार रुपये में आने वाली टॉप 5 स्मार्टवॉच, 10 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  5. डेटिंग में भी घुसा AI, 50 प्रश्न पूछेगा और मिलाएगा आपके पार्टनर से! जानें इस ऐप के बारे में
  6. हाइवे पर फ्री AC रूम, Wi-Fi और शॉवर, बस भरवाना है फ्यूल; बुकिंग सीधा मोबाइल ऐप से
  7. Vivo T4 Pro vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
  8. Samsung की AI वाली वॉशिंग मशीन, कपड़ों को गीला किए बिना करेगी साफ, प्रेस करने का भी झंझट खत्म!
  9. ऑनलाइन डिजिटल स्कैम के शिकार तो नहीं हुए आप? ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
  10. Gmail पर Spam Email को ऐसे करें Block, स्टोरेज भी हो जाएगी खाली, फॉलो करें ये स्टेप्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »