फर्म के मुताबिक, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास डिस्प्ले के लिए कंपनी ने 20 डॉलर (करीब 1,300 रुपये) खर्चे। कंपनी का मानना है कि बदलते समय के साथ कीमतें बदलते रहती हैं। इसलिए कंपनी का मुनाफा बदलता रहता है।
मज़ेदार बात यह है कि आईफोन एसई के 64 जीबी वेरिएंट बनाने की लागत करीब 170 डॉलर है। वहीं, मार्केट में यह 499 डॉलर (भारत में 49,000 रुपये) में उपलब्ध है। विश्लेषकों का मानना है कि ऐप्पल चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा यूज़र 64 जीबी वर्ज़न ही खरीदें। कंपनी का मुनाफा 64 जीबी वेरिएंट में ज्यादा है, 16 जीबी की तुलना में।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन