ऐप्पल के नए आईफोन को पहले से ज्यादा पतला बनाने के लिए ऐप्पल द्वारा 3.5 एमएम ऑडियो जैक को हटाने की बात पिछली कई रिपोर्ट में सामने आ चुकी हैं। अब एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आईफोन 7 पिछले आईफोन से 1 मिलीमीटर ज्यादा पतला होगा लेकिन इसका डिजाइन पुराने आईफोन जैसा ही होगा। नई रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 7 में डुअल स्पीकर सेटअप और लाइटनिंग पोर्ट के लिए एक बेहद पतला कट-आउट होगा।
Macotakara की
रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले आईफोन 7 मॉडल के आईफोन 6एस से एक मिलीमीटर पतले होने की खबर है जबकि आईफोन 6एस 7.1 मिलीमीटर पतला है। हालांकि, नए आईफोन का डिजाइन, लंबाई, चौंडाई और मोटाई आईफोन 6एस की तरह ही होगा।
ऐपप्ल के आईफोन 7 में रियर कैमरा बंप भी हटा सकती है। 3.5एमएम हेडफोन जैक भी आईफोन 7 की मोटाई को कम करने के लिए हटाया जा रहा है। पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 3.5एमएम के हेडफोन पोर्ट को खत्म करके इसकी जगह नए ब्लूटूथ हेडफोन की नई रेंज लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा पिछली रिपोर्ट में भी ताजा रिपोर्ट की तरह ही इस हैंडसेट में डुअल स्पीकर सेटअप की बात कही गई थी। अब तक, आईफोन मॉडल सिंगल मोनो स्पीकर से लैस ही हैं।
इसके अलावा ऐप्पल आईफोन 7 के स्लिम प्रोफाइल को ध्यान में रखते हुए इसमें पतला लाइटनिंग पोर्ट भी रखा गया है।
इससे पहले आई खबरों के अनुसार, ऐप्पल नए आईफोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए ईएमआई (इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंटरफेस), शील्ड टेक्नोलॉजी, आरएफ (रेडियो फ्रीक्वेंसी), कनेक्टिविटी चिप्स, एपी (ऐप्लिकेशन प्रोसेसर) और मॉडम का इस्तेमाल करेगी।
कंपनी के एक 21 मार्च को आयोजित होने वाले एक लॉन्च इवेंट में आईफोन एसई नाम से नया स्मार्टफोन और 9.7 इंच स्क्रीन वाले आईपैड प्रो
लॉन्च करने की खबरें भी जोरों पर हैं।