अमेज़न इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए क्रिसमस के शुरुआती मौके पर
'iPhone Fest' लॉन्च किया है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट आईफोन 7 और आईफोन एसई पर छूट दे रही है। इसके अलावा 9 दिसंबर तक इन स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलेंगे। इसके अलावा,
iPhone X का लिमिटेड स्टॉक भी बुधवार को दोपहर 2 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा।
आईफोन फेस्ट के तहत, आईफोन 7 32 जीबी
41,999 रुपये (ओरिजिनल कीमत 49,000 रुपये), आईफोन 7 128 जीबी वेरिएंट
51,999 रुपये (ओरिजिनल कीमत 58,000 रुपये) और
आईफोन 7 256 जीबी वेरिएंट
53,999 रुपये (ओरिजिनल कीमत 74,000 रुपये) में उपलब्ध है। वहीं
आईफोन एसई 32 जीबी को इस सेल में छूट के साथ 19,999 रुपये (ओरिजिनल कीमत 26,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।
अमेज़न इंडिया पुराने आईफोन वेरिएंट को एक्सचेंज करने पर भी 9,500 रुपये की छूट दे रही है। इसके अलावा, ग्राहक एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के साथ छह महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प दे रही है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट एचडीएफसी बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड के साथ नये आईफोन को खरीदने पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है।
लेकिन, अगर आप पुराने आईफोन को खरीदना नहीं चाहतें हैं तो, अमेज़न इंडिया iPhone X का लिमिटेड स्टॉक भी उपलब्ध कराएगी। यह सेल
अमेज़न इंडिया पर दोपहर 2 बजे होगी। गौर करने वाली बात है कि फ्लैगशिप आईफोन पर किसी तरह की कोई छूट नहीं है, हालांकि आप ईएमआई का विकल्प चुन सकते हैं।
आईफोन फेस्ट में
आईफोन 6,
आईफोन 6एस,
आईफोन 7 प्लस,
आईफोन 8 और
आईफोन 8 प्लस वेरिएंट पर भी ऑफर हैं। इन सभी वेरिएंट को छूट के साथ लिस्ट किया गया है और पुराने आईफोन के साथ एक्सचेंज ऑफर के तहत उपलब्ध हैं।