अगस्त महीने को खत्म होने में चंद दिन बाकी हैं लेकिन अभी तक ऐप्पल के आधिकारिक इनवाइट का कुछ अता-पता नहीं है। और इसका मतलब है कि अभी अफवाहों के लिए थोड़ा समय और है। अब ताजे लीक में एक बार फिर ऐप्पल द्वारा आईफोन 7 के डुअल रियर कैमरे वाले बड़े वेरिएंट आईफोन 7 प्लस लॉ़न्च होने की खबर सामने आई है।
ताइवान के जिमी लिन को आईफोन के लॉन्च होने से पहले उनके इस्तेमाल की तस्वीरें पोस्ट करने के लिए जाना जाता है। वह ऐसा 2012 से कर रहे हैं और इस बार भी कुछ अलग नहीं है। लिन ने आईफोन 7 के बड़े वेरिएंट के इस्तेमाल वाली अपनी एक तस्वीर
पोस्ट की है और इस तस्वीर में रियर पर डुअल रियर कैमरा साफतौर पर देखा जा सकता है। हालांकि, बाकी पूराफोन उनकी हथेली में छिपा हुआ है और अभी यह साफ नहीं है कि इस डिवाइस में स्मार्ट कनेक्टर होगा या नहीं। बात करें वेरिएंट की तो, अभी तक इस बात को लेकर मतभेद है कि ऐप्पल एक
नया आईफोन 7 प्रो फोन पेश करेगी या नहीं। इस नए प्रो आईफोन में नए हार्डवेयर होने की उम्मीद है जबकि आईफोन 7 प्लस वेरिएंट में बड़ा रैम और स्टोरेज हो सकता है। हालांकि, कई दूसरी रिपोर्ट में इस दावे का खंडन किया गय है कि ऐप्पल हर बार की तरह दो वेरिएंट ही लॉन्च करेगी जिनमें एक में नया हार्डवेयर होगा जिसमें डुअल कैमरा और स्मार्ट कनेक्टर होगा। एक दूसरी रिपोर्ट के अनुार ऐप्पल के नए फोन को आईफोन 6एसई कहा जाएगा क्योंकि इसमें पिछले आईफोन की तुलना में बहुत कम बदलाव किये जाएंगे। ऐप्पल द्वारा आईफोन के लॉन्च करने तक फिलहाल इन सभी खबरों की पुष्टि के लिए हमें इंतजार करना होगा।
फोनअरीना ने भी आईफोन की मुख्य जानकारी का खुलासा करते हुए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के केस और बंपर
लीक किए हैं। इन तस्वीरों में भी पिछली रिपोर्ट जैसी कहानी कही गई है और रियर पर डुअल कैमरा सेटअप की जानकारी सामने आई है। लेकिन आईफोन केस में रियर पर कोई छेद नहीं है जिससे इशारा मिलता है कि नए आईफोन में इस बार स्मार्ट कनेक्टर नहीं दिया जाएगा।
ऐप्पल द्वारा
7 सितंबर को आईफोन 7 लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। आईफोन 7 में थोड़े-बहुत डिजाइन में बदलाव के साथ कई नए हार्डवेयर अपग्रेड किए गए हैं। कैमरे को भी अपग्रेड किया गया है और 4.7 इिंच आईफोन 7 में अब ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन फीचर होगा और आईफोन 7 प्लस में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन में 3 जीबी रैम होगा जिसे नए हार्डवेयर के मुताबिक दिया जाएगा। वहीं इस साल ऐप्पल एक
नया स्पेस ब्लैक कलर वेरिएंट भी पेश कर सकती है। आईफोन 7 में 3.5 एमएम ऑडियो जैक ना दिए जाने की भी खबरें हैं।