ऐप्पल ने बुधवार को आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस
स्मार्टफोन पेश किया। दोनों ही डिवाइस के रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट भी लॉन्च किए गए। इस टेक्नोलॉजी कंपनी ने अपने प्लास्टिक बॉडी आईफोन 5सी स्मार्टफोन को नहीं डेवलप करने की जानकारी दी है। इसके अलावा कंपनी ने बताया कि
आईफोन 5एस,
आईफोन 6 और
आईफोन 6 प्लस के गोल्ड कलर वेरिएंट अब मार्केट में नहीं उपलब्ध होंगे। इन डिवाइस की कीमत में भी कटौती की गई है।
(पढ़ें:
आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस लॉन्च, 3डी टच डिस्प्ले से हैं लैस)
कंपनी की वेबसाइट की लिस्टिंग से आईफोन 5एस, आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस के गोल्ड कलर वेरिएंट को हटा लिया गया है। अब ये स्मार्टफोन सिर्फ सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। हालांकि, नए आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस सिल्वर, स्पेस ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में आएंगे। अगर यूज़र आईफोन डिवाइस का गोल्ड कलर वेरिएंट खरीदने की चाहत रखते हैं तो उनके पास
आईफोन 6एस और
आईफोन 6एस प्लस का ही विकल्प मौजूद है। इशारा साफ है कि कंपनी अपने दोनों नए और महंगे डिवाइस की बिक्री को बढ़ावा देना चाहती है।
(पढ़ें:
आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस में क्या है नया और खास)
ऐप्पल ने पुराने आईफोन 5एस, आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस की कीमत में कटौती भी की है। तीनों ही मॉडल अब 100 डॉलर (करीब 6,700 रुपये) सस्ते मिलेंगे।
लॉन्च इवेंट में की गई घोषणा के मुताबिक, आईफोन 6 और आईफोन 6प्लस की कीमत 2 साल के कॉन्ट्रेक्ट पर क्रमशः 99 डॉलर (करीब 6,600 रुपये) और 199 डॉलर (करीब 13,300 रुपये) से शुरू होगी। पहले इन हैंडसेट की कीमत क्रमशः 199 डॉलर और 299 डॉलर (करीब 20,000 रुपये) से शुरू होती थी। अब आईफोन 5एस के 16जीबी वेरिएंट को 2 साल के कॉन्ट्रेक्ट पर खरीदने के लिए शुरुआती राशि की ज़रूरत नहीं होगी।
बिना कॉन्ट्रेक्ट वाला आईफोन 5एस स्मार्टफोन का 16जीबी वेरिएंट अब 449 डॉलर (करीब 30,000 रुपये) में उपलब्ध होगा। बिना कॉन्ट्रेक्ट वाला आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस स्मार्टफोन क्रमशः 549 डॉलर (करीब 36,600 रुपये) और 649 डॉलर (करीब 43,300 रुपये) में मिलेगा।
बिना कॉन्ट्रेक्ट वाले आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की कीमत पिछले साल लॉन्च किए गए मॉडल के बराबर रखी गई है। आईफोन 6एस के 16जीबी वेरिएंट की कीमत 649 डॉलर होगी। आईफोन 6एस का 64 जीबी और आईफोन 6एस प्लस का 16जीबी वेरिएंट 749 डॉलर (करीब 50,000 रुपये) में मिलेगा। 849 डॉलर (करीब 57,000 रुपये) खर्चकर आईफोन 6एस का 128जीबी मॉडल या आईफोन 6एस प्लस का 64जीबी मॉडल मिलेगा। वहीं, आईफोन 6एस प्लस के 128जीबी वेरिएंट का दाम 949 डॉलर (करीब 63,200 रुपये) होगा।
आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस का 16जीबी मॉडल कॉन्ट्रेक्ट पर क्रमशः 199 और 299 डॉलर में मिलेगा। 64जीबी वाले वेरिएंट के लिए 100 डॉलर अतिरिक्त चुकाने पड़ेंगे व 128जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के लिए 100 डॉलर और।
एक बात साफ कर दें कि ये कीमतें अमेरिका के लिए हैं। अभी तक कंपनी ने इन डिवाइस के भारत में लॉन्च किए जाने की तारीख और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।