2026 में लॉन्च होगी iPhone 18 Series: बदले डिजाइन से कीमत में उछाल तक, यहां जानें सब कुछ

iPhone 18 Series को लेकर अब तक सामने आई सभी बड़ी रिपोर्ट्स और लीक्स का पूरा कंपाइलेशन।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 5 जनवरी 2026 10:43 IST
ख़ास बातें
  • iPhone 18 Series में 2nm A20 चिप और कीमत बढ़ने के संकेत
  • Pro मॉडल्स में कैमरा और डिजाइन से जुड़े बड़े बदलाव संभव
  • पहली बार iPhone Fold के साथ स्टैगर्ड लॉन्च की तैयारी

iPhone 18 Series में नया चिप, कैमरा बदलाव और फोल्डेबल मॉडल की उम्मीद

iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के बाद अब अगली जनरेशन iPhone 18 Series को लेकर लीक्स और रिपोर्ट्स की रफ्तार तेज हो चुकी है। अलग-अलग सोर्सेज और रिपोर्ट्स से जो जानकारी सामने आई है, उससे साफ है कि 2026 Apple के लिए बड़ा साल होने वाला है। इस बार सिर्फ नए प्रोसेसर या कैमरा अपग्रेड की बात नहीं है, बल्कि कीमत, डिजाइन, कैमरा टेक्नोलॉजी और यहां तक कि iPhone के फॉर्म फैक्टर में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple इस बार iPhone 18 Pro और Pro Max के साथ-साथ अपना पहला बुक-स्टाइल फोल्डेबल iPhone भी पेश कर सकता है। अब तक सामने आई तमाम रिपोर्ट्स को मिलाकर देखते हैं कि iPhone 18 सीरीज से क्या-क्या एक्सपेक्ट किया जा सकता है।

iPhone 18 सीरीज के मॉडल्स और लॉन्च टाइमलाइन

Apple कथित तौर पर सितंबर 2026 में चार नए iPhone मॉडल्स लॉन्च कर सकता है, जिनमें iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max, iPhone Air का सक्सेसर और नया iPhone Fold शामिल हो सकता है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि स्टैंडर्ड iPhone 18 और iPhone 18e को अलग से Spring 2027 में लॉन्च किया जा सकता है। यानी Apple पहली बार अपने iPhone लाइनअप को स्टैगर्ड लॉन्च स्ट्रैटेजी के साथ आगे बढ़ा सकता है।

2nm A20 चिप और कीमत बढ़ने के संकेत

iPhone 18 Pro सीरीज में Apple के नए A20 या A20 Pro प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है, जिसे TSMC के 2nm प्रोसेस पर तैयार किया जाएगा। कहा गया है कि 2nm सिलिकॉन वेफर्स की कीमत काफी ज्यादा है और एक वेफर की लागत करीब $30,000 तक पहुंच चुकी है। इसी वजह से Apple को A20 चिप के लिए लगभग $280 प्रति यूनिट तक चुकाने पड़ सकते हैं, जो मौजूदा A19 Pro से काफी ज्यादा है। ऐसे में रिपोर्ट्स इशारा कर रही हैं कि Apple या तो अपना प्रॉफिट मार्जिन घटाएगा या फिर iPhone 18 Pro सीरीज की कीमत में बढ़ोतरी कर सकता है।

डिजाइन में बड़े बदलाव या सिर्फ फाइन-ट्यूनिंग

डिजाइन की बात करें तो कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि iPhone 18 Pro सीरीज का ओवरऑल लुक iPhone 17 Pro जैसा ही रह सकता है, लेकिन अंदरूनी बदलाव बड़े होंगे। लीक के मुताबिक, Pro मॉडल्स में हल्का ट्रांसपेरेंट बैक पैनल देखने को मिल सकता है, जिससे MagSafe कॉइल जैसे इंटरनल कंपोनेंट्स हल्के से नजर आ सकते हैं। इसके अलावा Apple स्टेनलेस-स्टील वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम पर भी काम कर रहा है, जिससे हीट मैनेजमेंट बेहतर हो सके।

कैमरा में मैकेनिकल अपर्चर और नया सेंसर

कैमरा अपग्रेड iPhone 18 Pro सीरीज का बड़ा हाईलाइट हो सकता है। Apple कथित तौर पर पहली बार रियर कैमरा में मैकेनिकल अपर्चर दे सकता है, जिससे लाइट कंट्रोल बेहतर होगा। इसके साथ ही एक नया एडिशनल इमेज सेंसर जोड़े जाने की बात भी सामने आई है, जो खास तौर पर लो-लाइट फोटोग्राफी को बेहतर कर सकता है। फ्रंट की तरफ, Apple इन-डिस्प्ले Face ID पर काम कर रहा है और सेल्फी कैमरा को टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में शिफ्ट किया जा सकता है।

Samsung की एंट्री और कैमरा सप्लाई में बदलाव

अब तक iPhone कैमरा सेंसर सप्लाई का जिम्मा ज्यादातर Sony के पास था, लेकिन iPhone 18 सीरीज में Samsung की एंट्री भी हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung अमेरिका में अपने Austin प्लांट में CMOS इमेज सेंसर का प्रोडक्शन शुरू करेगा। दावा है कि Samsung-मेड CIS सेंसर खास तौर पर Pro मॉडल्स में इस्तेमाल किए जा सकते हैं, जो पहले से ही ज्यादा महंगे होते हैं।

iPhone 18 Pro Max हो सकता है सबसे भारी iPhone

लीक्स के अनुसार, iPhone 18 Pro Max अब तक का सबसे भारी iPhone हो सकता है। एक चाइनीज टिप्स्टर ने हाल ही में इशारा दिया था कि इसका वजन 240 ग्राम से ज्यादा हो सकता है। माना जा रहा है कि बड़ी बैटरी, स्टील-एन्केस्ड बैटरी डिजाइन और कूलिंग सिस्टम इसकी वजह हो सकते हैं। फिलहाल Apple ने इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

डिस्प्ले, HIAA टेक्नोलॉजी और फ्यूचर की झलक

डिस्प्ले साइज में बड़ा बदलाव नहीं दिखता। अलग-अलग रिपोर्ट्स इशारा देती है कि iPhone 18 Pro में 6.26-इंच और Pro Max में 6.9-इंच डिस्प्ले मिल सकता है। Apple HIAA यानी Hole-in-Active-Area टेक्नोलॉजी पर भी टेस्टिंग कर रहा है, जिससे भविष्य में फुल-स्क्रीन iPhone की दिशा में कदम बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, कुछ लीक्स यह भी कहती हैं कि Apple Dynamic Island को पूरी तरह हटाने के बजाय सिर्फ छोटा कर सकता है।

iPhone Fold भी रहेगा चर्चा में

iPhone 18 सीरीज के साथ Apple का पहला फोल्डेबल फोन भी लॉन्च होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone Fold में 5.3-इंच का कवर डिस्प्ले और 7.7-इंच का इनर फोल्डेबल स्क्रीन मिल सकता है। कंपनी इसके लिए Corning और Schott से खास ग्लास और मटीरियल सोर्स कर रही है।

कुल मिलाकर क्या एक्सपेक्ट करें?

अब तक सामने आई रिपोर्ट्स को देखें तो iPhone 18 सीरीज सिर्फ एक नॉर्मल अपग्रेड नहीं होगी। 2nm चिप, कैमरा टेक्नोलॉजी में बदलाव, डिजाइन एक्सपेरिमेंट और फोल्डेबल iPhone की एंट्री इसे Apple की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी iPhone लाइनअप बना सकती है। हालांकि, कीमत बढ़ने की आशंका भी उतनी ही मजबूत नजर आती है। आने वाले महीनों में जैसे-जैसे नई रिपोर्ट्स आएंगी, तस्वीर और साफ होती जाएगी।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Bajaj Auto का नया चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा लॉन्च, Ola Electric को मिलेगी टक्कर
  2. WiFi राउटर बनेगा CCTV! आ रही दीवार के पार देखने वाली तकनीक, जानें कैसे करेगी काम
  3. iQOO Z11 Turbo में मिलेगी 7,600mAh की बैटरी, इस महीने होगा लॉन्च
  4. OnePlus 15T में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15T में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा
  2. बिटकॉइन स्कैमः 150 करोड़ रुपये के Bitcoin मामले में राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किल
  3. Mahindra ने लॉन्च की XUV 3XO EV इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, रेंज
  4. Apple के iPhone 17e में मिल सकता है 6.1 इंच डिस्प्ले, जल्द मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी
  5. महंगा हुआ Aadhaar PVC कार्ड बनवाना, यहां जानें नई फीस से लेकर अप्लाई करने की सभी डिटेल्स
  6. Android की राह पर Apple! 200MP कैमरा के साथ आएगा iPhone, लेकिन कब? यहां जानें
  7. मंगल ग्रह पर चीनी वैज्ञानिकों को यह क्या मिला! लाल ग्रह की गुफाओं में छुपे जीवन के राज
  8. Elon Musk की Tesla को लगा बड़ा झटका, ग्लोबल मार्केट में टॉप EV सेलर बनी चीन की BYD
  9. भारतीय इंजीनियर का AI हेलमेट हुआ वायरल, नियम तोड़ते ही ट्रैफिक पुलिस को जाएगी डिटेल
  10. WiFi राउटर बनेगा CCTV! आ रही दीवार के पार देखने वाली तकनीक, जानें कैसे करेगी काम
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.