Vijay Sales ने भारत में Apple Days Sale की घोषणा की है जिसके तहत iPhone 16 और iPhone 15 मॉडल्स को भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। Apple Days Sale भारत में 24 मई यानी आज से शुरू हो चुकी है। यह सेल 1 जून तक चलने वाली है। सेल में कंपनी ने iPad, Apple Watch, और AirPods पर भी छूट देने की बात कही है। आइए जानते हैं इस सेल में एपल के कौन से प्रोडक्ट पर कितनी छूट मिल रही है, और आपके लिए कौन से ऑफर्स हैं बेस्ट!
Vijay Sales Apple Days Sale: iPhone 16 Discounts
Vijay Sales Apple Days के दौरान iPhone 16 सीरीज पर Rs. 4,000 तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है। ऑफर ICICI, Axis Bank, और Kotak Mahindra बैंक कार्ड पर दिया गया है। ऑफर के साथ
iPhone 16 का 128GB वेरिएंट Rs. 66,990 में खरीदा जा सकता है जबकि फोन का ओरिजनल प्राइस 79,900 रुपये है। यानी कि फोन पर कुल 12,910 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। लगभग 13 हजार रुपये सस्ता ये फोन आप खरीद सकते हैं।
iPhone 16 Plus को सेल में 128GB वेरिएंट के लिए Rs. 74,990 में खरीदा जा सकता है जबकि इसका ओरिजनल प्राइस Rs. 89,900 है। इसी तरह हालिया लॉन्च हुए
iPhone 16e को सेल में Rs 47,990 में खरीदा जा सकता है जबकि इसका लॉन्च प्राइस Rs. 59,900 है।
iPhone 16 Pro के 128 जीबी वेरिएंट को सेल में Rs. 1,03,990 में खरीदा जा सकता है जबकि इसका ओरिजनल प्राइस Rs. 1,19,900 है।
iPhone 16 Pro Max के 256 जीबी वेरिएंट को सेल में Rs. 1,27,650 में खरीदा जा सकता है जबकि इसका ओरिजनल प्राइस Rs. 1,44,900 है।
iPhone 15 सीरीज पर भी कंपनी ने अच्छा खासा डिस्काउंट दिया है।
iPhone 15 को सेल में Rs 58,490 में खरीदा जा सकता है जबकि इसका ओरिजनल प्राइस Rs. 79,900 है। इसी तरह iPhone 15 Plus को इस सेल के दौरान Rs 66,990 में खरीदा जा सकता है। iPhone 13 की इस सेल में कीमत Rs. 42,790 से शुरू हो रही है। इसके अलावा कस्टमर्स सेल में Rs. 7,500 का एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं।
iPad 11th Generation को सेल में Rs. 30,200 में खरीद सकते हैं जबकि
iPad Air को Rs. 52,400 की शुरुआती कीमत से खरीदा जा सकता है। iPad Pro की कीमत Rs. 89,400 से शुरू होती है।
Apple Watch Series 10 को सेल के दौरान Rs. 40,600 से खरीदा जा सकता है। Apple Watch SE (2nd Generation) की कीमत इस सेल में Rs. 20,900 से शुरू हो रही है जबकि Apple Watch Ultra 2 को Rs. 79,700 से खरीदा जा सकता है। AirPods 4 को Rs. 10,900 की शुरुआती कीमत से खरीदा जा सकता है और AirPods 4 को आप Rs. 15,000 में घर ला सकते हैं। अन्य ऑफर्स के लिए आप विजय सेल्स की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।