• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • iPhone 16 में मिलेगा बिल्कुल अलग कैमरा मॉड्यूल, पहले से बड़े साइज में आएंगे Pro मॉडल्स! तस्वीरें हुई लीक

iPhone 16 में मिलेगा बिल्कुल अलग कैमरा मॉड्यूल, पहले से बड़े साइज में आएंगे Pro मॉडल्स! तस्वीरें हुई लीक

अपकमिंग iPhone 16 सीरीज में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिनमें स्टैंडर्ड मॉडल्स में अलग कैमरा मॉड्यूल और Pro मॉडल्स में मौजूदा सीरीज की तुलना में बड़े डिस्प्ले मिलना शामिल हैं।

iPhone 16 में मिलेगा बिल्कुल अलग कैमरा मॉड्यूल, पहले से बड़े साइज में आएंगे Pro मॉडल्स! तस्वीरें हुई लीक

Photo Credit: iPhone 15 सीरीज को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था

ख़ास बातें
  • iPhone 16 और iPhone 16 Plus मॉडल्स में मिलेगा वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल
  • Pro मॉडल्स का डिस्प्ले साइज iPhone 15 Pro मॉडल्स से बड़ा हो सकता है
  • चारों डिवाइस में पतले बेजल्स मिलने की संभावना है
विज्ञापन
iPhone 16 सीरीज इस साल के अंत में लॉन्च हो सकती है और रिपोर्ट्स की मानें तो बेस iPhone 16 हैंडसेट के दोनों तरफ फिजिकल बटन के बजाय कैपेसिटिव बटन शामिल किए जा सकते हैं। इसी तरह, डिवाइस के डिजाइन, कलर ऑप्शन और हार्डवेयर से संबंधित कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जो इशारा देते हैं कि हम अपकमिंग iPhone सीरीज से क्या उम्मीद कर सकते हैं। अब, iPhone 16 मॉडल की डमी यूनिट्स की तस्वीर को लीक किया गया है, जो इसके बैक पैनल को दिखाती है। इसमें पता चलता है कि स्टैंडर्ड और प्लस मॉडल्स में वर्तमान iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल्स की तुलना में बड़ा अंतर देखने को मिलने वाला है।

X पर करीब 37 हजार फॉलोअर्स रखने वाले टिप्सटर Sonny Dickson ने iPhone 16 सीरीज की डमी यूनिट्स की तस्वीरें लीक की हैं। इनसे पता चलता है कि अपकमिंग सीरीज में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिनमें स्टैंडर्ड मॉडल्स में अलग कैमरा मॉड्यूल और Pro मॉडल्स में मौजूदा सीरीज की तुलना में बड़े डिस्प्ले मिलना शामिल हैं। शेयर की गई तस्वीरों के अनुसार, iPhone 16 और 16 Plus के कैमरा सिस्टम को दोबारा से डिजाइन किया गया है। इस बार दोनों मॉडल्स में iPhone X सीरीज के समान वर्टिकल कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है। वहीं, Pro मॉडल्स में मौजूदा iPhone 15 Pro मॉडल्स के समान ट्रिपल कैमरा यूनिट शामिल हो सकती है।

लीक की गई एक तस्वीर में चारों अपकमिंग iPhones के डिस्प्ले साइज के बारे में भी बताया है। टिप्सटर के अनुसार, अपकमिंग Pro मॉडल वर्तमान Pro मॉडल में मौजूद 6.1-इंच साइज के बजाय 6.3-इंच साइज के डिस्प्ले के साथ आएगा। 16 Pro Max में 6.9-इंच का विशाल डिस्प्ले मिलेगा, जो वर्तमान Pro Max के 6.7 इंच साइज से बड़ा है। जबकि, iPhone 16 और 16 Plus की स्क्रीन समान साइज में आएगी। सभी मॉडल्स के चारों ओर पतले बेजल्स मिलने की संभावना है।
 

ताइवानी समाचार प्रकाशन के अनुसार, iPhone 16 इस साल के अंत में हैंडसेट के दोनों तरफ फिजिकल बटन के बजाय कैपेसिटिव बटन के साथ आ सकता है। Apple कथित तौर पर अपनी iPhone 16 सीरीज को उन बटनों से लैस कर सकता है जो छूने पर हैप्टिक फीडबैक देने में सक्षम हैं। पहले यह अफवाह थी कि कंपनी iPhone 15 लाइनअप को कैपेसिटिव बटन से लैस करेगी, लेकिन कथित तौर पर पिछले साल इस प्लान को छोड़ दिया गया था।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. सैमसंग की तमिलनाडु की फैक्टरी में विवाद, सैंकड़ों वर्कर्स धरने पर बैठे
  2. भारती एयरटेल बढ़ाएगी 5G नेटवर्क, 4G में नहीं होगा नया इनवेस्टमेंट
  3. NASA आर्टिमिस (Artemis) मून मिशन के लिए इन 9 कंपनियों पर खर्च करेगी 2.10 अरब रुपये!
  4. Volkswagen की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार मार्च में होगी पेश, जानें कितनी होगी कीमत
  5. Samsung की Galaxy S25 सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स, 4 लाख से ज्यादा मिले प्री-ऑर्डर
  6. 1 लाख 65 हजार किलोमीटर दूर धरती के मैग्नेटिक टेल में मिली रहस्यमयी 'कोरस वेव्स', भयानक पक्षी की आवाज जैसी सुनाई देती हैं!
  7. Latest OTT Release February 2025: ओटीटी पर The Mehta Boys, Bada Naam Karenge, Dhoom Dhaam जैसी फिल्में करेंगी धमाल!
  8. 365 दिनों तक 912.5GB डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग, 5G, फ्री मूवी, टीवी शो देता है Jio का यह धांसू प्लान!
  9. मात्र Rs 499 से शुरू होने वाले ब्लूटूथ स्पीकर, गेमिंग हैडसेट Lyne Originals ने किए लॉन्च, जानें फीचर्स
  10. 1 लाख 55 हजार वाला Samsung का फोल्डेबल फोन मात्र 92 हजार रुपये में!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »