• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • iPhone 14 : स्टीव जॉब्स की बेटी ने इंस्‍टाग्राम पर उड़ाया ऐपल के नए फोन का मजाक! शेयर किया मीम

iPhone 14 : स्टीव जॉब्स की बेटी ने इंस्‍टाग्राम पर उड़ाया ऐपल के नए फोन का मजाक! शेयर किया मीम

24 साल की ईव जॉब्स ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की। इसमें एक आदमी को एक दुकान से नई शर्ट खरीदते हुए दिखाया गया था। खास यह था कि शख्‍स जो शर्ट खरीद रहा था, ठीक वैसी ही शर्ट उसने पहनी भी हुई थी।

iPhone 14 : स्टीव जॉब्स की बेटी ने इंस्‍टाग्राम पर उड़ाया ऐपल के नए फोन का मजाक! शेयर किया मीम

इस इवेंट में तीन नए प्रोडक्‍ट्स के साथ iPhone 14, AirPods Pro और Apple Watch Ultra को अनवील किया गया।

ख़ास बातें
  • नए iPhone 14 ने स्‍टीव जॉब्‍स की बेटी को नहीं किया प्रभावित
  • ऐपल लॉन्‍च के बाद सोशल मीडिया पर मीम्‍स की बाढ़
  • प्रोडक्‍ट्स को लेकर अपना रिएक्‍शन दे रहे हैं लाेग
विज्ञापन
टेक दिग्‍गज ऐपल (Apple) के बुधवार को हुए ‘फार आउट' इवेंट में कई नए गैजेट्स को लॉन्‍च किया गया। इनमें AirPods से लेकर वॉच और नए iPhones शामिल थे। कंपनी ने अपनी नई प्रोडक्‍ट लाइनअप को अनवील किया, जिसके बारे में उसका अनुमान है कि छुट्टियों के करीब आने पर इनकी काफी डिमांड होगी। ऐपल की ओर से की गई तमाम घोषणाओं के बाद सोशल मीडिया पर ‘मीम फेस्टिवल' भी देखने को मिला। सबसे अप्रत्याशित मीम, ऐपल के लीजेंडरी को-फाउंडर की बेटी ने पोस्ट किया था।

बुधवार को पेश किए गए iPhone 14 ने जाहिर तौर पर कंपनी के को-फाउंडर रहे ‘स्टीव जॉब्स' की बेटी ईव जॉब्स (Eve Jobs) को प्रभावित नहीं किया है। वह भी सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे मीम्‍स का हिस्‍सा बनीं, जो ‘फार आउट' इवेंट में पेश किए गए ऐपल प्रोडक्‍ट्स को लेकर किए जा रहे थे। 

24 साल की ईव जॉब्स ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की। इसमें एक आदमी को एक दुकान से नई शर्ट खरीदते हुए दिखाया गया था। खास यह था कि शख्‍स जो शर्ट खरीद रहा था, ठीक वैसी ही शर्ट उसने पहनी भी हुई थी। कैप्‍शन में लिखा गया था, 
‘Apple की घोषणा के बाद मैं आज iPhone 13 से iPhone 14 में अपग्रेड कर रहा हूं।'
 
eve

उनके मीम ने ध्‍यान आकर्षित किया कि कैसे नए iPhone 14 और इसके पुराने मॉडल काफी हद तक एक जैसे हैं। कई ऐपल प्रशंसकों ने भी नए प्रोडक्‍ट में याद रखे जाने वाले एडजस्‍टमेंट की कमी के बारे में शिकायत की। बहरहाल, इस इवेंट में ऐपल के CEO टिम कुक ने मुख्य भाषण दिया। उन्होंने तीन नए प्रोडक्‍ट्स के साथ iPhone 14, AirPods Pro और Apple Watch Ultra को अनवील किया। नए iPhones में कैमरों और बैटरी लाइफ में भी इम्‍प्रूवमेंट देखने को मिलेगा। 
 

iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के प्राइस और इंडिया में रिलीज डेट 


अमेरिका में iPhone 14 की कीमत 799 डॉलर (लगभग 63,700 रुपये) तय की गई है। iPhone 14 Plus की कीमत 899 डॉलर (करीब 71,600 रुपये) से शुरू होती है। दोनों फोन ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाईट और रेड कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। Apple ने बताया है कि iPhone 14 के प्री-ऑर्डर 9 सितंबर से शुरू होंगे। आईफोन 14 की बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी और आईफोन 14 प्लस की बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू होगी।

इंडिया में iPhone 14 के दाम 79,900 रुपये से शुरू होते हैं, जबकि आईफोन 14 प्लस की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है। अमेरिका में iPhone 14 Pro की कीमत 999 डॉलर (लगभग 79,555 रुपये) रखी गई है और टॉप वैरिएंट iPhone 14 Pro Max की कीमत 1,099 डॉलर (लगभग 87,530 रुपये) से शुरू होती है। इसके उलट भारत में iPhone 14 Pro की कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू होती है और iPhone 14 प्रो मैक्स 1,39,900 रुपये से शुरू होता है।  

 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. TCS पर लगा अमेरिकी वर्कर्स के साथ भेदभाव करने का आरोप
  2. Honor का GT Pro अगले सप्ताह होगा लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  3. Motorola ने भारत में लॉन्च किया 16GB रैम, 120Hz OLED डिस्प्ले वाला Moto Book 60 लैपटॉप, जानें कीमत
  4. PlayStation खरीदने का अच्छा मौका! PS5 Slim पर Rs 5 हजार की फ्लैट छूट, यहां से खरीदें
  5. Infosys को लगा झटका, प्रॉफिट में 11 प्रतिशत की गिरावट
  6. Oppo A5 Pro 5G भारत में 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ अप्रैल में होगा लॉन्च! डिजाइन भी हुआ लीक
  7. Flipkart ने खत्म किया Work From Home, अब हफ्ते में 5 दिन ऑफिस आना होगा!
  8. itel ने मात्र 10 हजार रुपये में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ itel A95 5G किया लॉन्च
  9. Realme अगले सप्ताह भारत में लॉन्च करेगी 14T, डुअल रियर कैमरा यूनिट
  10. OnePlus Pad 3R जल्द होगा लॉन्च! 13-इंच डिस्प्ले और 12,140mAh बैटरी वाला टैबलेट दिखा FCC पर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »