Phone 12 सीरीज़ पिछले कुछ समय से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है, खबर तो यह भी है कि Apple इस सीरीज़ को इस साल के अंत तक लॉन्च कर देगी। इस बाबत हमें अभी भी ऐप्पल के अधिकारिक बयान का इतंज़ार है। कुछ रिपोर्ट्स से सामने आया है कि नई आईफोन सीरीज़ में A14 Bionic प्रोसेसर के साथ 5जी कनेक्टिविटी मिलेगी। अब एक जाने-माने टिप्सटर ने दावा किया है कि कथित iPhone 12 के 5.4 इंच और 6.1 इंच के वेरिएंट में केवल sub-6GHz 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। यह भी कहा गया है कि iPhone 12 Pro का 6.1 इंच फोन और iPhone Pro Max के 6.7 इंच का वेरिएंट sub-6GHz 5G और mmWave 5G टेक्नोलॉजी से लैस होगा।
जाने-माने टिप्सटर व टेक एनालिस्ट Jon Prosser ने ये जानकारियां साझा की हैं। इन्होंने पिछले हफ्ते चार iPhone 12 वेरिएंट की कथित कीमतों का भी खुलासा किया था। Prosser ने जानकारी देते हुए बताया कि आइफोन 12 के 6.1 इंच वेरिएंट में हाई-एंड mmWave 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। इस कारण फोन की कीमत इसी स्क्रीन साइज़ के
iPhone 11 की कीमत से $50 (3,790 रुपये) ज़्यादा होगी।
मुख्य रूप से दो प्रकार की 5जी टेक्नोलॉजी होती है, जिसे बड़े स्तर पर अपनाया जाता है। पहली mmWave 5G टेक्नोलॉजी, जो कि आपको हाईयर स्पीड प्रदान करती है, जबकि sub-6GHz टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल समान्य रूप से होता है। हालांकि, भारत में 5जी टेक्नोलॉजी अभी तक आई नहीं है, तो ऐसे में इस नए आइफोन 12 को खरीदने वाले ग्राहक ज्यादा प्रभावित नहीं होंगे।
Techradar द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि अमेरिका में पॉपुलर नेटवर्क कैरियर Verizon कंपनी mmWave 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है। लेकिन इसी नेटवर्क पर आईफोन 12 फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ काम नहीं करता। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यूके में कोई भी नेटवर्क कैरियर mmWave 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं करता है, तो ऐसे में वहां जो लोग आईफोन 12 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं वह भी इससे प्रभावित नहीं होंगे।
इससे अलग iPhone 12 Pro के 6.1 इंच वेरिएंट और iPhone 12 Pro Max के 6.7 इंच के वेरिएंच में sub-6GHz 5G और mmWave 5G दोनों ही टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मौजूद होगा। जो लोग आइफोन का प्रो व मैक्स वेरिएंट खरीदने की सोच रहे हैं, उन्हें 5जी कनेक्टिविटी को लेकर कोई समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी।
जैसा कि हमने पहले बताया,
ऐप्पल ने अभी तक iPhone 12 सीरीज़ के लॉन्च की घोषणा नहीं की है, तो इस तरह की सभी जानकारियां अफवाहें भी साबित हो सकती हैं। कीमत की बात करें, तो पिछले हफ्ते Prosser ने जानकारी देते हुए बताया था कि एंट्री लेवल- आईफोन 12 की कीमत $649 (लगभग 49,100 रुपये), और आईफोन प्रो मैक्स के 6.7 के वेरिएंट की कीमत $1,099 (लगभग 83,200 रुपये) होगी।