इंटेक्स (Intex) ब्रांड ने बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में एक और हैंडसेट पेश किया है। Intex ने Cloud N IPS स्मार्टफोन को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है, जिसकी कीमत 4,350 रुपये रखी गई है। हालांकि, कंपनी के क्लाउड सीरीज के इस नए हैंडसेट को ईकॉमर्स वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है, जहां पर यह 3,785 रुपये में उपलब्ध है। अभी तक Intex की ओर से हैंडसेट की उपलब्धता को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
गौर करने वाली बात है कि Cloud N IPS हैंडसेट Intex Cloud N स्मार्टफोन का नया वेरिएंट है, जिसे मई महीने में लॉन्च किया गया था। दोनों ही हैंडसेट में रैम(RAM) एक अंतर है। Cloud N IPS में 512एमबी का रैम है, जबकि Cloud N में 1जीबी रैम। दोनों ही हैंडसेट में IPS डिस्प्ले है।
Intex Cloud N IPS एक डुअल सिम हैंडसेट है और यह एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट (Android 4.4.2 KitKat) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। हैंडसेट में 4 इंच (480x800 pixels) का WVGA IPS डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.2GHz quad-core Spreadtrum (SC7731) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
फोन 4जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। कम कीमत होने के बावजूद, इस हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है।
कनेक्टिविटी की बात करें, तो Cloud N IPS में 3जी, GPRS/ EDGE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ के लिए सपोर्ट उपलब्ध है। स्मार्टफोन में 1400mAh की बैटरी है, जो कंपनी के मुताबिक 11 घंटे का टॉक टाइम और 235 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। फोन का डाइमेंशन 124x64.5x9mm है और वजन 101 ग्राम। हैंडसेट के ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट को ईकॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील (Snapdeal) से भी खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।