इंटेक्स ने अपने एक्वा सीरीज का नया स्मार्टफोन एक्वा स्टार 4जी पेश किया है। इसकी कीमत 6,499 रुपये है। स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत आईडेटा सेवर फ़ीचर है। यह ओपरा द्वारा डेवलप किए ओपरा मैक्स से पावर्ड है। इस फ़ीचर के बारे में दावा किया गया है कि यह डेटा खपत को 50 फीसदी तक कम करने में सक्षम है। कंपनी का कहना है कि यह फ़ीचर इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे ऐप में कारगर साबित होगा।
इंटेक्स का कहना है कि वह ओपरा मैक्स फ़ीचर को अपने स्मार्टफोन में शामिल करने वाली पहली कंपनी है। याद दिला दें कि सितंबर महीने में लॉन्च कियागया सैमसंग का
गैलेक्सी जे2 स्मार्टफोन अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड के साथ आता है। यह भी ओपरा मैक्स से पावर्ड है।
अब बात स्पेसिफिकेशन की। डुअल सिम
इंटेक्स एक्वा स्टार 4जी स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें 5 इंच (720x1280 पिक्सल) का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक (एमटी6735पी) प्रोसेसर और 1 जीबी के रैम से लैस होगा। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के दीवानों के लिए मौजूद है 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। इंटेक्स एक्वा स्टार 4जी में 3जी, जीपीआरएस/ एज, 4जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 2000 एमएएच की बैटरी। एक्वा स्टार 4जी ब्लैक, ग्रे और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: