घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपनी एक्वा सीरीज़ का एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया है। हम बात कर रहे हैं इंटेक्स एक्वा नोट 5.5 की। Intex Aqua Note 5.5 को लॉन्च करने के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन हैंडसेट को कंपनी की वेबसाइट पर
कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। इंटेक्स का यह स्मार्टफोन 5,799 रुपये में मिलेगा।
Intex Aqua Note 5.5 में 5.5 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। हैंडसेट में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737वी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए माली टी720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। रैम 2 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने आप 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।
इंटेक्स एक्वा नोट 5.5 में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। इसके साथ डुअल एलईडी फ्लैश मौज़ूद है। 5 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ भी फ्लैश दिया गया है। बैटरी 2800 एमएएच की है। इसके बारे में 500 से ज़्यादा घंटे की स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओेएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी शामिल हैं। कई सेंसर ही इस हैंडसेट का हिस्सा हैं।
इससे पहले हफ्ते की शुरुआत में नया स्मार्टफोन
Intex Aqua Style III को
लॉन्च किया था। एक्वा सीरीज़ के इस स्मार्टफोन की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दिया गया एंड्रॉयड 7.0 नूगा और 4जी वीओएलटीई कनेक्टिविटी। इंटेक्स एक्वा स्टाइल III की कीमत 4,299 रुपये है। स्मार्टफोन शैंपेन और ब्लैक कलर वेरिएंट में आता है।