घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी इंटेक्स ने अपनी एक्वा सीरीज का विस्तार करते हुए नया हैंडसेट एक्वा म्यूज़िक लॉन्च किया है। इंटेक्स एक्वा म्यूज़िक की कीमत 9,317 रुपये है। यह हैंडसेट देश के नामी ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर में उपलब्ध होगा। नाम से साफ है कि इस हैंडसेट को म्यूज़िक के दीवानों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत डुअल स्पीकर हैं। कंपनी का कहना है कि इनकी मदद से यूज़र के लिए म्यूज़िक का अनुभव बेहतरीन हो जाएगा।
इंटेक्स एक्वा म्यूज़िक में 5.5 इंच का एचडी (1920 X 720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर 64 बिट मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, साथ में मौजूद है 2 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
अब बात कैमरा सेटअप की। इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। एक्वा म्यूज़िक फोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके बारे में 7 घंटे तक का टॉक टाइम और 240 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। यह एक डुअल सिम फोन है। फोन 4जी एलटीई को सपोर्ट करेगा। यूज़र वॉयस ओवर एलटीई फ़ीचर का भी लुत्फ उठा पाएंगे।
हैंडसेट में 21 भाषाओं के सपोर्ट के साथ मातृभाषा, मोबीक्विक, अमेज़न, सावन, ओपेरा मिनी और क्लीन मास्टर जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे। एक्वा म्यूज़िक ग्रे और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें