इनफोकस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन InFocus Vision 3 लॉन्च किया। अहम खासियतों की बात करें तो आपको डुअल कैमरा सेटअप, 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाला फुलविज़न डिस्प्ले और 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। सबसे मज़ेदार बात यह है कि इनफोकस विज़न 3 स्मार्टफोन की कीमत 7,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में रखी गई है। इस 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर होगी।
InFocus Vision 3 की भारत में कीमत
इनफोकस विज़न 3 हैंडसेट ग्राहकों के लिए 6,999 रुपये में उपलब्ध होगा। बिक्री 20 दिसंबर की मध्यरात्रि से एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न डॉट इन पर शुरू होगी। स्मार्टफोन का एक ही वेरिएंट है जो 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा।
InFocus Vision 3 के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम
इनफोकस विज़न 3 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। इसके ऊपर कंपनी की अपनी स्किन इनलाइफ यूआई 2.0 का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 5.7 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस ऑनसेल डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और इसपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटीके6737एच क्वाड-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 2 जीबी रैम दिए गए हैं।
infocus vision 3 का रियर पैनल
इनफोकस विज़न 3 में पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे हैं। 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जो 120 डिग्री वाइड एंगल वाला लेंस है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएए हेडफोन जैक शामिल हैं।
Vision 3 में 4000 एमएएच की बैटरी है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।