Infinix S5 Lite Launched in India: इनफिनिक्स एस5 लाइट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जैसा कि नाम से संकेत मिल रहा है कि Infinix S5 का कमज़ोर वर्जन है इनफिनिक्स एस5 लाइट। अहम खासियतों की बात करें तो Infinix S5 Lite में 4,000 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। आइए अब आपको Infinix S5 Lite की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Infinix S5 Lite Price in India
इनफिनिक्स एस5 लाइट के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। Infinix ब्रांड के नए फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, मिडनाइट ब्लैक, सेयान और वॉयलेट। Infinix S5 Lite की बिक्री 22 नवंबर से Flipkart पर शुरू होगी।
Infinix S5 Lite specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाला इनफिनिक्स एस5 लाइट एंड्रॉयड पाई पर आधारित एक्सओएस 5.5 स्किन पर चलता है। इसमें 6.55 इंच एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और ब्राइटनेस 480 निट्स है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए IMG PowerVR GE8320 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर शामिल है, अपर्चर एफ/ 1.8 है, साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर और लो-लाइट सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है। यह ब्राइट तस्वीरें देने के लिए 4-इन-1 पिक्सल बाइनिंग तकनीक से लैस है। फोन में एआई पोर्ट्र्रेट, एआई फेस ब्यूटी और वाइड सेल्फी समेत कई अन्य फीचर्स मिलेंगे।
Infinix S5 Lite में 64 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, एफएम रेडियो और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इनफिनिक्स एस5 लाइट की लंबाई-चौड़ाई 164x76x7.9 मिलीमीटर और वज़न 178 ग्राम है।