Infinix S5 को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया। यह ट्रांसियन होलडिंग्स के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स का लेटेस्ट फोन है। इनफिनिक्स एस5 की कीमत 10,000 रुपये से कम है, लेकिन इसके फीचर्स ज़्यादा महंगे फोन वाले हैं। फोन होल-पंच डिस्प्ले, 90.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इनफिनिक्स एस5 में 4,000 एमएएच की बैटरी है और यह एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेगा।
Infinix S5 price in India, release date
इनफिनिक्स एस5 की कीमत 8,999 रुपये है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन को क्वेतज़ल क्रिस्टल और वॉयलेट रंग में बेचा जाएगा। इनफिनिक्स एस5 की बिक्री भारत में 21 अक्टूबर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
Infinix S5 specifications
डुअल-सिम (नैनो) इनफिनिक्स एस5 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित एक्सओएस 5.5 चीता पर चलेगा। इसमें 6.6 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
इनफिनिक्स एस5 चार रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस, 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कंपनी ने फोन में एआई 3डी फेस ब्यूटी मोड होने की बात की है।
Infinix S5 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। इसमें पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। बैटरी 4,000 एमएएच की है।