Infinix Note 50s फोन का लॉन्च 18 अप्रैल को है। फोन भारतीय मार्केट में दस्तक देने जा रहा है और अपने यूनीक फीचर्स को लेकर लॉन्च से पहले ही काफी चर्चा में है। अब इस फोन के कुछ और स्पेसिफिकेशंस कंपनी ने लॉन्च से पहले कंफर्म कर दिए हैं। फोन स्लिम डिजाइन और कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आने वाला है। फोन में 64MP का मेन कैमरा होगा जो कि Sony IMX682 सेंसर होगा। हैंडसेट 30fps 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसकी बैटरी और रिफ्रेश रेट की जानकारी भी कंपनी ने दी है। आइए जानते हैं डिटेल।
Infinix Note 50s Specifications
Display, Design
Infinix Note 50s के लॉन्च से पहले इसके
खास स्पेसिफिकेशंस से कंपनी ने
Flipkart पर पर्दा उठा दिया है। Note 50s में 144Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी देने वाली है। यह फोन कर्व्ड एज AMOLED डिस्प्ले पैनल से लैस होगा। फोन में ड्यूरेबिलिटी बढ़ाने के लिए कंपनी ने Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया है। इसमें MIL-STD-810 सर्टिफाइड बिल्ड है। फोन बेहद स्लिम है और केवल 7.6mm मोटाई के साथ आने वाला है। दावा किया गया है कि 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ यह भारत का सबसे स्लिम फोन होगा।
Camera
फोन में मेन कैमरा 64MP का होगा। यह Sony IMX682 सेंसर होगा। कैमरा के लिए कहा गया है कि यह 30 फ्रेम प्रति सेकंड (fps) पर 4K रिजॉल्यूशन वाले वीडियो कैप्चर करने की क्षमता के साथ आएगा। रियर में फोन में डुअल कैमरा बताया गया है।
Processor
प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक का Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट दिया गया है। यही प्रोसेसर कंपनी ने हाल ही में लॉन्च हुए
Note 50x में भी इस्तेमाल किया है। स्कोर्स की बात करें तो इस चिपसेट के साथ डिवाइस ने 700K+ का AnTuTu स्कोर हासिल किया है। यह 90fps गेमिंग को सपोर्ट कर सकता है।
Battery
Infinix Note 50s में 5,500mAh की बैटरी मिलने वाली है। यह एक बड़ी बैटरी क्षमता मानी जाती है। फोन में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा लेकिन कंपनी ने अभी तक खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा फोन में डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग दी गई है।
कलर वेरिएंट्स की बात करें तो फोन Marine Drift Blue (वेगन लैदर), Titanium Grey (मैटेलिक फिनिश), और Burgundy Red (मैटेलिक फिनिश) में पेश किया जाएगा।
होगा खास Scent-Tech फीचर
फोन का Marine Drift Blue (वेगन लैदर) एक खास फीचर से लैस होगा। यह वेरिएंट सेंट फीचर के साथ आएगा। कंपनी ने इसे Scent-Tech फीचर नाम दिया है जो एक लम्बे समय तक चलने वाला फ्रेगरेंस छोड़ता रहेगा।