Flipkart Super Cooling Days: AC, कूलर और फ्रिज पर बंपर छूट, Rs 3,999 से शुरू डील्स

Flipkart का कहना है कि इस सेल को ग्राहकों की जरूरत और बजट को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जहां नो-कॉस्ट EMI, प्री-अप्रूव्ड बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स जैसी फाइनेंसिंग सुविधाएं दी जा रही हैं।

Flipkart Super Cooling Days: AC, कूलर और फ्रिज पर बंपर छूट, Rs 3,999 से शुरू डील्स

Photo Credit: Flipkart

ख़ास बातें
  • Voltas, LG, Blue Star जैसे ब्रांड्स के इन्वर्टर ACs पर 55% तक छूट
  • कूलर की रेंज में Bajaj, Kenstar और Hindware जैसे ब्रांड्स शामिल हैं
  • फ्रिज पर डिस्काउंट 60% तक का है और कीमतें 9,990 रुपये से शुरू होती हैं
विज्ञापन
देशभर में बढ़ती गर्मी के बीच Flipkart ने अपने सालाना सेल इवेंट Super Cooling Days के 7वें एडिशन का ऐलान कर दिया है। इस सेल का मकसद है ग्राहकों को बेहतरीन कूलिंग अप्लायंसेज सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराना। इस साल सेल 16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलेगी और इसमें Voltas, LG, Haier, Whirlpool जैसे टॉप ब्रांड्स के AC, कूलर और फ्रिज पर बंपर छूट मिल रही है।

Flipkart का कहना है कि इस सेल को ग्राहकों की जरूरत और बजट को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जहां नो-कॉस्ट EMI, प्री-अप्रूव्ड बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स जैसी फाइनेंसिंग सुविधाएं दी जा रही हैं। चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंज के जरिए 8,000 रुपये तक का फायदा भी मिल सकता है। साथ ही Flipkart की सर्विस यूनिट Jeeves के जरिए इंस्टॉलेशन और आफ्टर-सर्विस को भी आसान और भरोसेमंद बनाया गया है।
 

AC Deals

Voltas, LG और Blue Star जैसे ब्रांड्स के टॉप रेटेड इन्वर्टर ACs पर 55% तक की छूट का दावा किया जा रहा है। AC की शुरुआती कीमत 26,490 रुपये है और इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी, एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर्स और एनर्जी एफिशिएंसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कुछ टॉप डील्स इस तरह हैं:
  • Voltas 1.5 टन 3 स्टार - 30,490 रुपये
  • Panasonic 1.5 टन 3 स्टार - 33,490 रुपये
  • LG 1.5 टन 3 स्टार - 34,690 रुपये
 

Air Cooler Deals

कूलर की रेंज में Bajaj, Kenstar और Hindware जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। पर्सनल कूलर 3,999 रुपये से शुरू हो रहे हैं जबकि डेजर्ट कूलर 4,999 रुपये से शुरू हैं। छोटे घरों से लेकर बड़ी जरूरतों तक सबके लिए कुछ न कुछ है। डील्स में शामिल हैं:

पर्सनल कूलर्स:
  • Kenstar 45L - 4,999 रुपये
  • Crompton 45L - 5,499 रुपये
  • Voltas 36L - 5,499 रुपये
  • Sansui 37L - 4,499 रुपये

डेजर्ट कूलर्स:
  • Kenstar 90L - 7,999 रुपये
  • Crompton 75L - 9,299 रुपये
  • Bajaj 90L - 10,999 रुपये
  • Hindware 85L - 8,499 रुपये

Flipkart के मुताबिक, डेजर्ट कूलर की डिमांड खासतौर पर टियर-2 शहरों में काफी बढ़ रही है, जहां उनकी लॉजिस्टिक्स सपोर्ट और तेज डिलीवरी से यूज़र्स को फायदा मिल रहा है।

इस साल की गर्मी में अगर आप फ्रिज अपग्रेड करने का सोच रहे हैं तो Flipkart की ये सेल सही मौका है। सिंगल डोर से लेकर डबल डोर और साइड-बाय-साइड तक, हर टाइप का ऑप्शन मौजूद है। डिस्काउंट 60% तक का है और कीमतें 9,990 रुपये से शुरू होकर 1,07,990 रुपये तक जाती हैं।
 

Refrigerator Deals

  • Samsung 350L 3 Star - 36,740 रुपये
  • Whirlpool 235L Triple Door - 23,740 रुपये
  • Haier 596L Side-by-Side - 52,740 रुपये

Samsung, Whirlpool और Haier जैसे ब्रांड्स इस सेल में 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रहे हैं ताकि प्रोडक्ट क्वालिटी और आफ्टर सेल्स सर्विस का भरोसा बना रहे।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Flipkart, Flipkart Super Cooling Days, Flipkart sale
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Prime Day Sale: Haier, Samsung, LG के रेफ्रीजरेटर खरीदने पर होगी हजारों रुपये की बचत 
  2. Amazon Prime Day Sale: Oppo के स्मार्टफोन्स को 40 प्रतिशत तक कम प्राइस में खरीदने का मौका
  3. Amazon Prime Day Sale: Apple के iPhone 16 Pro Max, iPhone 16e और iPhone 15 पर बेस्ट डील्स
  4. Android स्मार्टफोन में कैसे चेक करें बैटरी हेल्थ, ये है सबसे आसान तरीका
  5. भारत में एंट्री के लिए तैयार Elon Musk की टेस्ला, 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा शोरूम!
  6. Amazon Prime Day Sale: OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट, OnePlus Buds 3 को मुफ्त लेने का मौका
  7. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट टैबलेट डील्स
  8. Amazon Prime Day Sale: स्मार्ट TVs पर 60 प्रतिशत से ज्यादा का डिस्काउंट
  9. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 50,000 के अंदर टॉप लैपटॉप डील्स
  10. Amazon Prime Day Sale 2025: 1.5 Ton साइज, 4 Star एनर्जी रेटिंग और AI फीचर्स, वो भी Rs 30 हजार में!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »