Infinix Note 50 Pro+ की फोटो हुईं लीक, 20 मार्च को देगा दस्तक! जानें सबकुछ

Infinix 20 मार्च को Infinix AI∞ बीटा इवेंट में एक नया स्मार्टफोन Infinix Note 50 Pro+ पेश करने की तैयार कर रहा है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Infinix Note 50 Pro+ में फ्लैट फ्रेम के साथ फुल मेटल यूनिबॉडी डिजाइन है।
  • Infinix Note 50 Pro+ में सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले में पंच-होल है।
  • Infinix Note 50 Pro+ के रियर में एक ऑक्टागोनल कैमरा मॉड्यूल है।
Infinix Note 50 Pro+ की फोटो हुईं लीक, 20 मार्च को देगा दस्तक! जानें सबकुछ

Infinix Note 50 Pro में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।

Photo Credit: Infinix

Infinix 20 मार्च को Infinix AI∞ बीटा इवेंट में एक नया स्मार्टफोन Infinix Note 50 Pro+ पेश करने की तैयार कर रहा है। ब्रांड ने इस सीरीज में इस महीने की शुरुआत में Infinix Note 50 और Note 50 Pro भी लॉन्च किए थे। कंपनी की पहली स्मार्ट रिंग और TWS इयरफोन के साथ Note 50 Pro+ एक प्रीमियम 5G फोन के तौर पर एंट्री करेगा। GSMArena द्वारा शेयर की गई एक्सक्लूसिव फोटो और जानकारी इस आगामी स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ खुलासा करती हैं। आइए Infinix Note 50 Pro+ के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Infinix Note 50 Pro+ Design


Infinix Note 50 Pro+ में फ्लैट फ्रेम के साथ एक फुल मेटल यूनिबॉडी डिजाइन है, जो कथित तौर पर नए एनर्जी व्हीकल (NEV) की मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर बेस्ड है। इससे लाइट, ड्यूराबल और इको फ्रेंडली बिल्ड होने की उम्मीद है। Note 50 Pro+ में सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले में पंच-होल है। वहीं फोन के दाईं ओर पावर बटन और बाईं ओर वॉल्यूम की हैं। नीचे की ओर इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, प्राइमरी माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल के साथ सिम कार्ड स्लॉट है। वहीं ऊपर की ओर एक सेकेंडरी माइक, IR ब्लास्टर और एक और स्पीकर ग्रिल है। साउंड बाय JBL लोगो से यह पता चलता है कि फोन में JBL की ऑडियो ट्यूनिंग है।


Infinix Note 50 Pro+ Features


Note 50 Pro+ के रियर में एक ऑक्टागोनल कैमरा मॉड्यूल है, जिसे कथित तौर पर हाई-एंड कार इनटेक, डायमंड कटिंग और हैरी विंस्टन ज्वेलरी पर बेस्ड डिजाइन किया गया है। कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस शामिल है जो 100x जूम प्रदान कर सकता है, हालांकि सेंसर के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। Note 50 Pro+ की एक खासियत वन टैप इनफिनिक्स AI∞ है, जो एक आसान और इंटेलीजेंट यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करने का वादा करता है। 500 डॉलर से कम (लगभग 43,475 रुपये) की कीमत वाले इस फोन में प्रीमियम फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.78 इंच
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन1080x2436 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Infinix Note 50 Pro, Infinix
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »