Infinix Note 5 को बीते साल अगस्त महीने में भारत में लॉन्च किया था। अब इस फोन की कीमत अस्थाई तौर पर कम कर दी गई है। फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 3,000 रुपये की कटौती के साथ लिस्ट किया गया है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इनफिनिक्स नोट 5 के दो वेरिएंट लॉन्च हुए थे- 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट को सस्ते दाम में ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट किया गया है। बता दें कि Flipkart Big Shopping Days सेल भी चल रही है।
Infinix Note 5 का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अभी 6,999 रुपये में लिस्ट है। वहीं, 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपये की गई थी। फोन को आइस ब्लू, मिलान ब्लैक और बर्लिन ग्रे रंग में लिस्ट किया गया है। कंपनी ने बताया है कि इनफिनिक्स नोट 5 की कीमत अस्थाई तौर पर कम की गई है। लेकिन यह साफ नहीं है कि इस ऑफर का अंत कब होगा।
याद रहे कि Infinix Note 5 का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट
9,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये में पेश हुआ था।
Infinix Note 5 के स्पेसिफिकेशन
डुअस सिम वाला इनफिनिक्स नोट 5 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। यह एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है तो उम्मीद है कि जल्द ही इसे एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलेगा। Infinix Note 5 में 5.99 इंच की फुल एचडी+ फुल व्यू डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85 प्रतिशत है। फोन की बॉडी ग्लास की होगी और डिस्प्ले पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन भी मौजूद है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी23 प्रोसेसर के साथ एआरएम माली-जी71 जीपीयू है। यह स्मार्टफोन 3 जीबी और 4 जीबी रैम विकल्प के साथ आएगा।
अब बात कैमरा की। रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.0 है। कैमरा लो-लाइट फोटोग्राफी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑटो-सीन डिटेक्शन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट करता है। रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिसका अर्पचर एफ/2.0 है। फ्रंट कैमरा लो-लाइट सेल्फी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ब्यूटी मोड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बोकेह सेल्फी सपोर्ट करता है।
Infinix Note 5 के 32 जीबी और 64 जीबी दो स्टोरेज वेरिएंट है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वोल्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक मिलेगा। बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। पावर बैकअप के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर मैनेजमेंट से लैस 4,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग के लिए 18W X सपोर्ट करेगा। इनफिनिक्स नोट 5 की लंबाई-चौड़ाई कुछ इस प्रकार है- 158.25x75.25x8.65 मिलीमीटर और इसका वजन 175 ग्राम है।