ट्रांसियन होल्डिंग के ब्रैंड इनफिनिक्स (Infinix) ने अपने नए स्मार्टफोन इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले (Infinix Hot 20 Play) को पेश कर दिया है। पंच होल डिस्प्ले के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा, 6000mAh की बैटरी जैसी खूबियां भी हैं। यह एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया गया है और इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी तक है, जिसे एसडी कार्ड लगाकर बढ़ाया भी जा सकता है।
Infinix Hot 20 Play के प्राइस और उपलब्धता
इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले की भारत में
कीमत अभी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे 10 हजार रुपये से कम दाम में लॉन्च कर सकती है। इनफिनिक्स ने इस फोन की उपलब्धता के बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
Infinix Hot 20 Play के स्पेसिफिकेशंस
Infinix Hot 20 Play में 6.82 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह बड़ा डिस्प्ले 1640 x 720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है यानी HD+ रेजॉलूशन ऑफर करता है और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन Android 12 OS के साथ प्रीलोडेड आता है। हालांकि यह प्योर एंड्रॉयड का फील नहीं देता। infinix के XOS UI के साथ OS को ओवरलेड किया गया है।
Infinix Hot 20 Play में मीडियाटेक का हीलियो G37 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB RAM दी गई है। फोन में 64जीबी और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है। इनफिनिक्स की इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का मेन AI कैमरा दिया गया है। साथ में एलईडी फ्लैश भी मिलता है। इसी के ठीक पास में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं, फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
Infinix Hot 20 Play में डुअल स्पीकर के साथ 3.5mm का ऑडियो जैक मिलता है। फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डुअल सिम, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ आता है। हालांकि वजन में थोड़ा भारी लगभग 209.6 ग्राम का है।