• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • 6,000mAh बैटरी वाला Infinix Hot 10S भारत में 20 मई को होगा लॉन्च! 10,000 रुपये से कम हो सकती है कीमत

6,000mAh बैटरी वाला Infinix Hot 10S भारत में 20 मई को होगा लॉन्च! 10,000 रुपये से कम हो सकती है कीमत

Infinix ने Infinix Hot 10S स्मार्टफोन लॉन्च से पहले अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी साझा की है, जिसके मुताबिक यह फोन जल्द ही Flipkart के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

6,000mAh बैटरी वाला Infinix Hot 10S भारत में 20 मई को होगा लॉन्च! 10,000 रुपये से कम हो सकती है कीमत

माडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस हो सकता है फोन

ख़ास बातें
  • Infinix Hot 10S इंडोनेशिया में हो चुका है लॉन्च
  • इनफिनिक्स हॉट 10एस में मौजूद हैं ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • फोन में मिल सकती है 6 जीबी रैम
विज्ञापन
Infinix Hot 10S स्मार्टफोन इंडोनेशिया के बाद अब भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फोन कथित रूप से भारत में 20 मई को लॉन्च किया जाएगा। यही नहीं, कंपनी ने स्मार्टफोन लॉन्च से पहले अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी साझा की है, जिसके मुताबिक यह फोन जल्द ही Flipkart के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध होगा। आपको बता दें, इनफिनिक्स हॉट 10एस फोन को अप्रैल महीने में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था, जो कि 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले व मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर से लैस था। इसके अलावा, इस फोन की खासियत इसकी दमदार बैटरी है जो कि 6,000mAh की है।

Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, Infinix Hot 10S फोन को भारत में 20 मई को लॉन्च किया जाएगा, जिसका खुलासा कथित रूप से खुद कंपनी ने किया है। हालांकि, इस खबर को लिखते वक्त कंपनी के ट्विटर अकाउंट पर एक टीज़र वीडियो साझा किया गया था, जहां से इस फोन के जल्द भारत लॉन्च की जानकारी दी गई है। हालांकि, इस वीडियो में लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। ट्विटर पोस्ट में फोन के लिए  #ALotExtra का इस्तेमाल किया गया है और यह भी बताया गया है कि यह फोन खरीद के लिए Flipkart पर ही उपलब्ध होगा।
 

आपको बता दें, यह कंपनी का एक बजट स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत भारत में 10,000 रुपये से कम हो सकती है।
 

Infinix Hot 10S specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो  इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ इनफिनिक्स हॉट 10एस फोन Android 11 के साथ आया था। इसमें 6.82-इंच HD+ (720x1,640 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैम्पलिंग रेंट और आस्पेक्ट रेशिया 20.5:9 है। कंपनी ने फोन में माडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर दिया है, जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।    

फोटोग्राफी के लिए Infinix Hot 10S में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और AI लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ डुअल फ्रंट लेंस शामिल है।

इनफिनिक्स हॉट 10एस फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है, जिसके साथ 62 दिन का स्टैंडबाय टाइम और 50.02 घंटे तक टॉक टाइम मिलता है। कनेक्टिविटी विकल्प में वाई-फाई एसी, ब्लूटूथ, 3.5mm जैक, एफएम, माइक्रो यूएसबी पोर्ट आदि शामिल है। इसके अलावा, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। इसमें Dar-link Game Booster फीचर भी मौजूद है।
 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Blackview Hero 10 हो सकता है सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन
  2. बड़ा स्कैम! इन मीमकॉइन प्रोजेक्ट को छोड़कर भाग गए डेवलपर्स, निवेशकों को लगी करोड़ों की चपत
  3. Redmi Buds 5A भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ 30 घंटे चलेगी बैटरी, कीमत 1500 रुपये से भी कम
  4. Realme C65 5G MediaTek Dimensity 6300 SoC के साथ इस सप्ताह होगा लॉन्च 
  5. 108MP कैमरा, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ itel S24 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, जानें प्राइस
  6. OnePlus Nord CE 3 पर डिस्काउंट की पेशकश, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  7. Vu Cinema TV 2024 Edition भारत में 43, 55 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  8. Coolie Teaser : रजनीकांत की 171वीं फ‍िल्‍म ‘कुली’ का टीजर आउट, सोशल मीडिया पर ‘धूम’
  9. Pink Moon 2024 : क्‍या आज पूर्णिमा पर चांद गुलाबी नजर आएगा? यह क्‍यों है सुपरमून? जानें
  10. Samsung ने ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ लॉन्च किया Galaxy C55
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »