Infinix GT 30 Pro इस महीने ग्लोबल डेब्यू के लिए तैयार है और यह गेमिंग सेगमेंट में ब्रांड की अगली बड़ी एंट्री हो सकती है। फोन की खास बात इसका नया इनबिल्ट शोल्डर ट्रिगर सिस्टम है, जो एक्सटर्नल गेमिंग एक्सेसरीज की जरूरत को खत्म करता है। कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीजर्स से पता चलता हैकि स्मार्टफोन के फ्रेम में ही कैपेसिटिव टच ट्रिगर्स दिए गए हैं, जिन्हें यूजर शूटर या MOBA जैसे गेम्स में फायरिंग, जंप या AIM करने जैसी इन-गेम एक्शन्स से रीमैप कर पाएंगे। कुछ लीक्स में मैक्रो सपोर्ट की बात भी कही गई है, जिससे एक बटन से कई एक्शन परफॉर्म किए जा सकेंगे।
Infinix ने कुछ टीजर्स शेयर कि हैं, जो इसके गेमिंग फीचर्स को दिखाते हैं। स्मार्टफोन के फ्रेम में टच ट्रिगर्स मिलेंगे। ये सिर्फ गेमिंग ही नहीं, बल्कि म्यूजिक बदलने, कैमरा खोलने या ऐप्स लॉन्च करने जैसे डे-टू-डे टास्क में भी इस्तेमाल किए जा सकेंगे। डिजाइन की बात करें तो GT 30 Pro में ‘साइबर-मेकैनिकल' रियर पैनल मिलेगा जिसमें ‘Mechanical Light Waves' नाम की लाइटिंग दी गई है। यह 20 से ज्यादा इफेक्ट्स और 14 अलग-अलग रियल वर्ल्ड इंटरैक्शन जैसे कॉल, चार्जिंग, गेम जीतने या म्यूजिक प्ले करने पर रिस्पॉन्ड करेगी।
कंपनी की तरफ से इसके तीन डिफरेंट कलर थीम्स आने की उम्मीद है, एक सॉफ्ट टोन वाला सिंपल लुक, एक हल्का RGB लुक और एक फुल ऑन RGB गेमर लुक। GT 30 Pro के साथ Infinix ‘GT Verse' नाम से एक पूरा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो भी पेश करेगी जिसमें XPad GT टैबलेट, GT Buds, ZClip और एक GT Power Bank भी शामिल रहेंगे।
Infinix GT 30 Pro हाल ही में गीकबेंच पर मॉडल नंबर X6873 के साथ
नजर आया था। यहां सिंगल कोर में इसने 1204 और मल्टीकोर में 4057 स्कोर किया। पिछले मॉडल
Infinix GT 20 Pro ने सिंगल कोर में 1248 और मल्टीकोर में 3672 अंक हासिल किए थे। यानी नया मॉडल मल्टीटास्किंग में थोड़ा आगे है लेकिन सिंगल कोर स्कोर थोड़ा कम रहा।
लीक्स की मानें तो इस फोन में मीडियाटेक का Dimensity 8350 चिपसेट मिलेगा, जो पुराने Dimensity 8200 Ultimate से हल्का अपग्रेड माना जा रहा है। फोन में 8GB और 12GB RAM ऑप्शन के साथ 256GB स्टोरेज दी जा सकती है। डिस्प्ले भी अपग्रेड होकर 1.5K रिजॉल्यूशन वाला OLED हो सकता है, जो पिछले 1080p पैनल से बेहतर होगा। साथ ही, UFS 4.0 स्टोरेज और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी इसमें दिया जा सकता है।