iBall Andi 4F ARC3 स्मार्टफोन के लॉन्च की खबर, कीमत 3,999 रुपये

विज्ञापन
NDTV Correspondent, अपडेटेड: 21 अगस्त 2015 20:50 IST
खबर है कि आईबॉल (iBall) ने अपने एंडी सीरीज़ का नया स्मार्टफोन एंडी 4एफ एआरसी3 (Andi 4F ARC3) भारत में पेश किया है। इसके अलावा आईबॉल कोबाल्ट 6 (iBall Cobalt 6) के फिज़िकल मार्केट में उपलब्ध होने की भी खबर आई है। इस हैंडसेट को हाल ही में कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। यह 13,999 रुपये में मिल रहा है।

मुंबई के एक नामी रिटेलर ने जानकारी दी है कि आईबॉल एंडी 4एफ एआरसी3 (iBall Andi 4F ARC3) 3,999 रुपये में उपलब्ध है। अभी तक iBall की ओर से इस हैंडसेट के बारे में ना कोई जानकारी दी गई है और ना ही इसे कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

रिटेलर के मुताबिक, Andi 4F ARC3 स्मार्टफोन आउट बॉक्स एंड्रॉयड 4.4 किटकैट (Android 4.4 KitKat) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसमें डुअल सिम सपोर्ट मौजूद है। डिवाइस में 4 इंच का WVGA (480x800 pixels) डिस्प्ले है और यह 1.2GHz quad-core प्रोसेसर और 512MB रैम (RAM) के साथ आएगा।

Andi 4F ARC3 में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। इसका फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक) के जरिए बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो Andi 4F ARC3 में 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, GPS/ A-GPS और माइक्रो-यूएसबी मौजूद है। हैंडसेट में 1350mAh की बैटरी है।

वहीं, iBall Cobalt 6 में 6 इंच (1080x1920 pixels) का फुल-एचडी टीएफटी डिस्प्ले है। इसमें 1.7GHz octa-core प्रोसेसर के साथ 2GB का RAM दिया गया है। हैंडसेट 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौजूद है।
Advertisement

स्मार्टफोन में BSI सेंसर और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का। डिवाइस में सीन डिटेक्शन, पनोरमा, जीयो-टैगिंग, डबल एक्सपोज़र, स्माइल शॉट और एचडीआर फ़ीचर मौजूद हैं।

कनेक्टिविटी की बात करें तो iBall Cobalt 6  3G, वाई-फाई 802.11 b/g/n, माइक्रो-यूएसबी, GPS/ A-GPS, 3.5mm ऑडियोर जैक, एफएम रेडियो, USB OTG और MediaTek का HotKnot के साथ आएगा। डिवाइस में 3000mAh की बैटरी है और यह ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। इसकी उपलब्धता की जानकारी The Techolic ब्लॉग ने दी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 13, 13R और 13s की गिरी कीमत, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें
  2. Samsung Galaxy F36 5G आज भारत में होगा 12 बजे लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi 15C में मिल सकती है 6,000mAh बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
  2. Samsung Galaxy F36 5G Launched in India: 5000mAh बैटरी और AI फीचर्स वाला सैमसंग फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  3. AI से नेताओं की नौकरी तो सुरक्षित है, लेकिन क्या आप सेफ हैं?
  4. OnePlus 13, 13R और 13s की गिरी कीमत, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें
  5. Jio का यह Recharge किया तो Netflix फ्री
  6. Samsung Galaxy F36 5G आज भारत में होगा 12 बजे लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
  7. OnePlus Pad 3 की जल्द शुरू होगी भारत में सेल, 12,140mAh की पावरफुल बैटरी
  8. AI से कहीं रोजगार का खतरा तो कुछ सेक्टर में जॉब्स की बहार
  9. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
  10. सांसदों ने WhatsApp को कह दिया 'देश के लिए खतरा', जल्द लग सकता है बैन!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.