Huawei P40 फ्लैगशिप सीरीज को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। याद रहे कि हुवावे पी30 सीरीज इस साल के बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन में से एक है। इस बीच कथित हुवावे पी40 हैंडसेट के डिस्प्ले के बारे में जानकारी इंटरनेट पर लीक हुई है। हुवावे पी40 के संबंध में दावा किया गया है कि प्रीमियम फोन में 6.57 इंच की एमोलेड स्क्रीन होगी। एक अलग लीक से पता चला है कि Huawei Nova 6 SE को रीब्रांड करके हुवावे पी40 लाइट के नाम से अगले साल लॉन्च किया जाएगा।
Huawei P40 specifications (expected)
हुवावे पी40 को लेकर टिप्सटर @RODENT950 ने ट्विटर पर
दावा किया है कि Huawei P40 में ‘एडवांस्ड हॉरीजॉन्टल डिस्प्ले' होगा। दावा है कि इसमें दवा की गोली के आकार पर कई सेल्फी कैमरे के लिए कट-आउट होगा। याद रहे कि Huawei P30 को वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ लॉन्च किया गया था। टिप्सटर ने यह भी दावा किया है कि फोन में 6.57 इंच का फुल-एचडी+ या 2K एमोलेड डिस्प्ले होगा। यह DCI-P3 और एचडीआर सपोर्ट से लैस होगा। इसके अतिरिक्त प्लेसहोल्डर के रेंडर से इशारा मिलता है कि फोन लाइका ऑप्टिक्स के साथ आएगा। इसमें कुछ भी चौंकाने वाला नहीं है। क्योंकि हुवावे पी सीरीज़ के फोन के साथ ऐसा ही देखने को मिला है।
अब बात Huawei P40 Lite की। इस
टिप्सटर का दावा है कि बीते हफ्ते लॉन्च हुआ
हुवावे नोवा 6 एसई ही अन्य मार्केट में हुवावे पी40 लाइट के नाम से अगले साल आएगा। उन्होंने ब्लैक रंग का एक रेंडर भी साझा किया है। इसमें होल-पंच डिस्प्ले भी नज़र आ रहा है। इसमें एआई फीचर्स से लैस क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। अगर यह दावा सही है तो हुवावे पी40 लाइट में 6.4 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले, किरिन 810 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 4,200 एमएएच की बैटरी होगी। संभव है कि कंपनी अंतरराष्ट्रीय मार्केट के लिए कुछ स्पेसिफिकेशन में भी बदलाव करे।
Huawei P30 सीरीज़ को इस साल के मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। हुवावे पी40 सीरीज़ को भी अगले साल इस महीने ही पेश किया जा सकता है।