Huawei P40 सीरीज़ को गुरुवार को एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया है। सीरीज़ में तीन फोन शामिल हैं, Huawei P40 5G, Huawei P40 Pro 5G, और Huawei P40 Pro+ 5G। सभी स्मार्टफोन की खासियत इसका प्रोसेसर और कैमरा सेटअप है। कंपनी ने तीनों हुआवे फ्लैगशिप में Kirin 990 5G चिपसेट दिया है, जिसक बदौलत तीनों फोन वाई-फाई 6 और 5जी को सपोर्ट करते हैं। हुआवे पी40 प्रो 5जी और हुआवे पी40 प्रो+ 5जी में क्वाड-कर्व ओवरफ्लो डिस्प्ले है, जिससे फोन बेजल-लैस लुक देता है। हुआवे पी40 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, हुआवे पी40 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जबकि हुआवे पी40 प्रो+ में पेंटा रियर कैमरा सेटअप है। तीनों फोन में डुअल फ्रंट कैमरे शामिल हैं।
Huawei P40 series price and availability
हुआवे पी40 5जी मॉडल 8 जीबी रैम / 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 799 यूरो (लगभग 66,300 रुपये) है। हुआवे पी40 5जी तीन ग्लॉसी कलर वेरिएंट्स में आता है- ब्लैक, डीप सी ब्लू और आइस व्हाइट, साथ ही दो मैट वेरिएंट- ब्लश गोल्ड और सिल्वर फ्रॉस्ट भी शामिल हैं। यह 7 अप्रैल से बिक्री पर जाएगा।
हुआवे पी40 प्रो 5जी भी एक सिंगल वेरिएंट में आता है, जिसमें 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज शामिल है। इस वेरिएंट की कीमत 999 यूरो (लगभग 82,900 रुपये) है। स्टोरेज को नैनो मेमोरी 2 कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह हुआवे पी40 5जी के समान रंगों में उपलब्ध है, और 7 अप्रैल से बिक्री पर जाएगा।
हुआवे पी40 प्रो+ 5जी भी एक वेरिएंट में आता है, जिसमें 8 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज शामिल है। इसकी कीमत 1,399 यूरो (लगभग रु। 1,16,000) है।
हुआवे का नया फ्लैगशिप फोन दो रंगों, ब्लैक सेरामिक और व्हाइट सेरामिक के साथ जून 2020 में बिक्री में लिए उपलब्ध होगा।
Huawei P40 5G specifications
डुअल-सिम (नैनो) हुआवे पी40 5जी में Android 10 पर आधारित EMUI 10.1 दिया गया है। इसमें 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला 6.1 इंच (1,080x2,340 पिक्सल) का ओलेड पैनल डिस्प्ले है। फोन ऑक्टा-कोर किरिन 990 5जी चिपसेट, माली-जी76 एमसी16 जीपीयू पर काम करता है।
कैमरा की बात करें तो, Huawei P40 5G में पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं। इसका प्राइमरी कैमरा एफ/1.9 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल सेंसर है। इसमें 16-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस है, जो एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है। फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल सेंसर और एक इन्फ्रारेड सेंसर शामिल है। इन दिनों सेंसर को एक गोली के आकार के होल-पंच कटआउट में सेट किया गया है।
स्टोरेज के लिए, हुआवे पी40 5जी में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे हुआवे के नैनो मेमोरी 2 कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 6, 5जी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी शामिल हैं। Huawei P40 5G में 3,800 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है, जो सुपरचार्ज 22.5 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन का आकार 148.9x71.06x8.5 मिलिमीटर है और इसका वज़न 175 ग्राम है।
Huawei P40 Pro 5G specifications
डुअल-सिम (नैनो) हुआवे पी40 प्रो 5जी भी एंड्रॉयड 10 पर आधारित ईएमयूआई 10.1 पर चलाता है। इसमें 6.58-इंच (1,200x2,640 पिक्सल) ओलेड पैनल है, जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। यह फोन भी ऑक्टा-कोर किरिन 990 5जी चिपसेट, माली-जी76 एमसी16 जीपीयू पर काम करता है और 8 जीबी रैम के साथ आता है।
Huawei P40 Pro 5G में पीछे की ओर चार कैमरे हैं, जिसमें एफ/1.9 अपर्चर और OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 40-मेगापिक्सल एफ/1.8 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, एक सुपर-ड्राइविंग के साथ 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और एक 3डी डेप्थ सेंसिंग सेंसर शामल है। फ्रंट में एक 32-मेगापिक्सल एफ/2.2 अपर्चर लेंस और एक डेप्थ सेंसर मिलता है।
हुआवे पी40 प्रो 5जी में 256 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे नैनो मेमोरी 2 कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें शामिल कनेक्टिविटी विकल्प हुआवे पी40 के समान है। बैटरी बैकअप के मामले में, Huawei P40 Pro में बड़ी 4,200 एमएएच क्षमता की बैटरी शामिल है, जो सुपरचार्ज 40 वाट फास्ट चार्जिंग और वायरलेस सुपरचार्ज 27 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। यह फोन आकार में 158.2x72.6x8.95 मिलिमीटर है और इसका वज़न 209 ग्राम है।
Huawei P40 Pro+ 5G specifications
हुआवे पी40 प्रो+ 5जी कुछ मामूली अंतरों के साथ हुआवे पी40 प्रो 5जी के समान है। इसमें अधिक इनबिल्ट स्टोरेज - 512 जीबी है - जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता। Huawei P40 Pro+ 5G में एक पेंटा कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/1.9 अपर्चर और OIS वाला 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/1.8 अपर्चर के साथ 40-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 10x ज़ूम के साथ 8-मेगापिक्सल का सुपरज़ूम पेरिस्कोप लेंस (125 मिलिमीटर) है। इसमें ऑप्टिकल ज़ूम और एफ/4.4 अपर्चर के साथ एक और 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस (80 मिलिमीटर) भी है, जिसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम, और एक 3D डेप्थ सेंसिंग कैमरा है।
इसका आकार 158.2x72.6x9 मिलिमीटर और वज़न 226 ग्राम है। Huawei P40 Pro+ 5G में 4,200 एमएएच क्षमता की बैटरी है, जो सुपरचार्ज 40W फास्ट चार्जिंग, और वायरलेस सुपरचार्ज 40W चार्जिंग के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे तेज़ 40W वायरलेस चार्जिंग है।