हुवावे की नोवा 7 सीरीज़ का एक हैंडसेट Huawei Nova 7 SE होगा। चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर एक जाने-पहचाने टिप्सटर ने दावा किया है कि Huawei फोन में 6.5 इंच का होल-पंच डिस्प्ले होगा। इस पोस्ट में यह भी बताया गया है कि हुआवे नोवा 7 एसई में 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा, मिड-रेंज सेगमेंट किरिन 5जी चिपसेट और 22.5 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी होगी। फिंगरप्रिंट सेंसर को फोन के किनारे पर जगह मिलेगी। पहले भी दावा किया गया था कि नोवा 5 किरिन 820 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला डिवाइस होगा। इस प्रोसेसर में 5जी मॉडम बिल्ट इन है।
डिजिटल चैट स्टेशन नाम के एक यूज़र ने
वीबो पर पोस्ट में यह भी डिस्क्लेमर दिया है कि सारी जानकारी 'सप्लाई चैनल' में रिसर्च करने से मिली है। संभव है कि सारे सटीक भी ना हों। ऐसे में इन पूरी तरह से भरोसा करना गलत होगा।
बीते साल दिसंबर के एक
ट्वीट में भी कहा गया था कि किरिन 820 किरिन 810 चिपसेट का स्थान लेगा। Nova 7 या Nova 10X इस प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। यह भी बताया गया है कि किरिन 820 प्रोसेसर में बिल्ट इन 5जी मॉडम दिया जाएगा। इस जानकारी और लेटेस्ट वीबो पोस्ट से साफ होता है कि
Huawei Nove 7 SE ही पहला ऐसा फोन होगा जो मिड-रेंज किरिन 5जी चिपसेट के साथ आएग। क्योंकि किरिन 810 आज की तारीख में हुवावे ब्रांड के मिड-रेंज सेगमेंट हैंडसेट के लिए पहली पसंद है। यह भी तय है कि हुवावे नोवा 7 एसई मिड रेंज या बजट हैंडसेट होगा।
पिछले साल सामने आए ट्वीट में पुराने Kirin 990 5G प्रोसेसर की तुलना में आगामी Kirin 1020 प्रोसेसर के फायदों के बारे में भी बताया गया था। किरिन 1020 चिपसेट 5एमएम प्रोसेस से बनाया गया है, यह किरिन 990 5जी प्रोसेसर की तुलना में 50 प्रतिशत ज़्यादा तेज हो सकता है।
खबरों के अनुसार, हुआवे नोवा 7 सीरीज़ के स्मार्टफोन अप्रैल में लॉन्च होंगे।