Huawei Nova 7 SE 5G Youth को लॉन्च कर दिया गया है। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू चिपसेट पर काम करता है और 4,000mAh की बैटरी से लैस आता है। यह Huawei Nova 7 SE 5G का लाइट वर्ज़न है, जिसे इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। प्रोसेसर के अलावा इन दोनों स्मार्टफोन के बीच कुछ अन्य अंतर भी हैं। इस सीरीज़ के अन्य स्मार्टफोन में Huawei Nova 7 5G और Huawei Nova 7 5G Pro शामिल हैं, दोनों ही फोन प्रीमियम मॉडल हैं।
Huawei Nova 7 SE 5G Youth price
Huawei Nova 7 SE 5G Youth के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,299 चीनी युआन (लगभग 25,100 रुपये) है। इसे मिडसमर पर्पल, मैजिक नाइट ब्लैक, छीचिंग फॉरेस्ट और सिल्वर मून स्टार रंग विकल्पों में पेश किया गया है। हुवावे नोवा 7 एसई 5जी यूथ पहले से ही चीन में
Vmall ऑनलाइन स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Huawei Nova 7 SE 5G Youth specifications
हुवावे नोवा 7 एसई 5जी यूथ एंड्रॉयड 10 पर आधारित EMUI 10.1 पर चलता है, इसमें 96 प्रतिशत NTSC कलर सेचुरेशन के साथ आने वाला 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू ऑक्टा-कोर चिपसेट, 8 जीबी रैम और 128 जीबी से लैस आता है।
Huawei Nova 7 SE 5G यूथ पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.4 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर के साथ एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर और फिक्स्ड फोकल लेंथ के साथ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है। सेल्फी कैमरा को स्क्रीन के ऊपरी बायें कोने में स्थित होल-पंच कटआउट के अंदर रखा गया है।
हुवावे नोवा 7 एसई 5जी यूथ फोन 4,000mAh की बैटरी से लैस आता है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी एसए / एनएसए, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन का डायमेंशन 162.31x75.0x8.58 एमएम और वज़न 189 ग्राम है।