Huawei Nova 5T को पेश कर दिया गया है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने मलेशिया में आयोजित एक इवेंट में हुवावे नोवा 5टी से पर्दा उठाया। हुवावे नोवा 5टी वास्तव में हुवावे के ही सब-ब्रांड हॉनर द्वारा लॉन्च किए गए हॉनर 20 जैसा ही है। दोनों फोन में मुख्त अंतर रैम का है जो नोवा 5टी में ज़्यादा है। हुवावे नोवा 5टी फुल-एचडी+ स्क्रीन, किनारे पर दिए गए फिंगरप्रिंट सेंसर, क्वाड-कैमरा सेटअप और 3,750 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। फोन में सेल्फी-कैमरे के लिए होल-पंच डिज़ाइन है।
हुवावे नोवा 5टी की कीमत
हुवावे नोवा 5टी की कीमत 1,599 मलेशियाई रिंगिट (करीब 27,200 रुपये) है। यह दाम फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन मिडसमर पर्पल, क्रश ब्लू और ब्लैक रंग में मिलेगा। फिलहाल, साफ नहीं है कि कंपनी इसे अन्य मार्केट में कब तक लाएगी। भारत में
हॉनर 20 पहले से बिकता है।
Huawei Nova 5T specifications
डुअल सिम
हुवावे नोवा 5टी एंड्रॉयड 9 पाई पर ईएमयूआई 10 पर चलता है। फोन में 6.26 इंच का ऑल-व्यू फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर है। साथ में 8 जीबी रैम दिए गए हैं। हुवावे ने पिछले हिस्से पर चार कैमरे दिए हैं।
इस फोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है, एफ/ 1.8 लेंस के साथ। कैमरा एआई इमेज स्टेबलाइज़ेशन और एआईएस सुपर नाइट मोड के साथ आता है। सेकेंडरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह 117 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। चौथा सेंसर भी 2 मेगापिक्सल का है, एफ/ 2.4 मैक्रो लैंस के साथ।
फोन के होल पंच में 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। हुवावे नोवा 5टी की बैटरी 3,750 एमएएच की है। यह 22.5 वॉट की हुवावे सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है।
कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।