Huawei Nova 3i नाम के एक स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। दरअअल, चीन में हाल ही में हुवावे नोवा 3 को
लॉन्च किया गया था। अब कंपनी Nova 3i मॉडल को उतारे की प्लानिंग कर रही है जो थोड़े अलग स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हुवावे नोवा 3आई में नए किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। बता दें कि
Huawei Nova 3 हैंडसेट किरिन 970 प्रोसेसर के साथ आता है। एक अलग रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि हुवावे नोवा 3आई को इस महीने ही फिलिपिंस में लॉन्च किया जाएगा।
एक टिप्सटर ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट
वीबो पर तस्वीरें साझा की हैं। इसमें नोवा 3 और नोवा 3आई के स्पेसिफिकेशन की तुलना की गई है। दोनों ही स्मार्टफोन एक जैसे डिज़ाइन- डिस्प्ले नॉच, फ्रंट व रियर डुअल कैमरा सेटअप और रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, अंतर प्रोसेसर का है। नोवा 3आई में कंपनी के मिड-रेंज प्रोसेसर किरिन 710 का इस्तेमाल हुआ है।
लीक के मुताबिक, Huawei Nova 3i में नोवा 3 वाला ही सेल्फी कैमरा सेटअप होगा। 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर। हालांकि, रियर हिस्से पर एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का। याद रहे कि Nova 3 में पिछले हिस्से पर 16 मेगापिक्सल और 24 मेगापिक्सल के सेंसर एक साथ काम करते हैं। इसके अतिरिक्त हुवावे नोवा 3आई की बैटरी 3340 एमएएच की होगी जो नोवा 3 की बैटरी 3750 एमएएच से कम है।
लीक से यह भी पता चलता है कि हुवावे नोवा 3आई के दो वेरिएंट होंगे- 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज। ये जुगलबंदी थोड़ी अटपटी है। कीमत की बात करें तो टिप्सटर ने दावा किया है कि हुवावे नोवा 3आई की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,600 रुपये) और 2,199 चीनी युआन (करीब 22,600 रुपये) होगी।
Yugatech की रिपोर्ट के मुताबिक, Huawei और Honor PH के एक अनाधिकारिक फेसबुक ग्रुप में एक तस्वीर पोस्ट की गई है जो Huawei Nova 3i को 28 जुलाई को लॉन्च करने की ओर इशारा है।