हुवावे Huawei ने उसके नए और फ्लिप-फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन ‘P50 Pocket' को चीन में लॉन्च कर दिया है। हुवावे का यह लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन कई फीचर्स से लैस है। इनमें सबसे खास है फोन के बैक साइड में कैमरा मॉड्यूल के नीचे दी गई छोटी राउंडेड स्क्रीन। इसकी मदद से फोन को फ्लिप किए बिना ही ढेर सारे टास्क पूरे हो जाते हैं। हुवावे ने फोन के डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी पर भी काफी मेहनत की है। P50 Pocket स्मार्टफोन फोल्डेबल फोन के मार्केट में तगड़ी चुनौती पेश कर सकता है।
Huawei P50 Pocket फोल्डेबल स्मार्टफोन का डिजाइन
जैसा कि हमने आपको बताया। हुवावे ने P50 Pocket फोल्डेबल स्मार्टफोन के डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी पर काफी जोर दिया है। यह वाइट और प्रीमियम गोल्ड वैरिएंट कलर में लॉन्च हुआ है। इसके वाइट वैरिएंट में डायमंड डिजाइन की झलक है, जबकि गोल्ड वैरिएंट को डिजाइनर ‘आइरिस वैन हर्पेन' ने तैयार किया है। दोनों वैरिएंट में बैक साइड में 3D माइक्रो स्कल्प्टेड डिजाइन है। इसमें राउंडेड कैमरा मॉड्यूल और उसके ठीक नीचे गोल कवर में छोटी सी स्क्रीन है। इसमें यूजर्स को नोटिफिकेशन वगैरह मिल जाते हैं।
Huawei P50 Pocket के स्पेसिफिकेशंस
फोन में 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले है। इसमें 21:9 का एस्पेक्ट रेश्यो, 442ppi पिक्सल डेंसिटी और P3 वाइड कलर गैमेट के साथ 1.07 बिलियन कलर्स का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 300Hz का टच सैंपलिंग रेट भी देता है। मल्टी डाइमेंशनल हिंज फोन की बड़ी खूबी है। यह फोन को स्मूद तरीके से फोल्ड और अनफोल्ड करता है।
Huawei P50 Pocket में 40 मेगापिक्सल का ट्रू क्रोमा कैमरा है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा स्पेक्ट्रम कैमरा दिया गया है। अल्ट्रा स्पेक्ट्रम कैमरा और इसका सेंसर तकनीक के मामले में कंपनी की नई कामयाबी है। दावा है कि यह तस्वीरों को उम्दा बनाता है और अंधेरे में भी साफ तस्वीरें कैप्चर होती हैं।
Huawei P50 Pocket को 4000mAh बैटरी से पैक किया गया है। यह 40W सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर की ताकत है, लेकिन डिवाइस सिर्फ 4G नेटवर्क को सपोर्ट करती है। फोन में 12GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का वजन सिर्फ 190 ग्राम है। फोल्ड करने पर फोन की मोटाई 15.2mm हो जाती है, जबकि अनफोल्ड करने पर यह 7.2mm का है।
Huawei P50 Pocket के दाम और उपलब्धता
P50 Pocket तीन कलर ऑप्शन में आता है। ये हैं- ब्लैक, डायमंड वाइट और प्रीमियम गोल्ड एडिशन। ग्लोबल मार्केट में सिर्फ डायमंड वाइट और प्रीमियम गोल्ड एडिशन ही उपलब्ध होंगे। फोन के 8GB+256GB मॉडल के दाम 8988 युआन (लगभग 1,06,072 रुपये) हैं। प्रीमियम गोल्ड वैरिएंट 10,988 युआन (लगभग 1,29,675 रुपये) का है, जो 12GB + 512GB स्टोरेज से लैस है। फोन की बिक्री कल से शुरू होगी।