Huawei Mate X को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। आधिकारिक लॉन्च से पहले चीन में एक स्टोर में हुवावे के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के पोस्टर को देखा गया है। याद करा दें कि हुवावे ने इस साल के शुरुआत में इस बात की पुष्टि की थी कि हुवावे मेट एक्स को इस साल भारतीय मार्केट में भी उतारा जाएगा। हुवावे प्रोडक्ट डिविज़न के प्रेसिडेंट ने इस माह के शुरुआत में एक इंटरव्यू में बताया था कि हुवावे मेट एक्स को चीन में जुलाई माह के अंत तक या अगस्त के शुरुआत में उपलब्ध करा दिया जाएगा।
जीएसएम ऐरिना की
रिपोर्ट में बताया गया है कि डिजिटल इंस्टीट्यूट ने
वीबो अकाउंट से पोस्टर को साझा किया है। हुवावे मेट एक्स के पोस्टर में तारीख का जिक्र नहीं है लेकिन यह इस बात का संकेत दे रहा है कि फोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। याद करा दें कि इस साल फरवरी में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 के दौरान स्मार्टफोन से
पर्दा उठाया गया था।
डुअल-सिम (नैनो) वाला
हुवावे मेट एक्स स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1.1 पर चलता है। हुवावे मेट एक्स में दो फुलव्यू डिस्प्ले पैनल है एक 6.6 इंच और दूसरा 6.38 इंच के साथ। फोन को खोलने के बाद आपको बिना नॉच के 8 इंच का OLED फुलव्यू डिस्प्ले मिलेगा। फोल्ड होने पर फ्रंट साइड में 6.6 इंच का डिस्प्ले (1148x2480 पिक्सल) और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
फोल्ड होने पर स्मार्टफोन के बैक पर 6.38 इंच की स्क्रीन (892x2480 पिक्सल) और इसका आस्पेक्ट रेशियो 25:9 है। बैक डिस्प्ले का इस्तेमाल सेल्फी लेने के लिए भी किया जा सकेगा। फोन जब फोल्ड नहीं होगा तो 8 इंच का डिस्प्ले (2480x2200 पिक्सल) मिलेगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 8:71 है। हुवावे मेट एक्स में किरिन 980 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम है। बेहतर 5जी कनेक्टिविटी के लिए बंलोग 5000 चिप (Balong 5000) का इस्तेमाल हुआ है।
अब बात कैमरा सेटअप की। हुवावे मेट एक्स में टू-इन-वन फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 40 मेगापिक्सल का सेंसर (वाइड-एंगल लेंस), 16 मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस) और 8 मेगापिक्सल का सेंसर (टेलीफोटो) है। हुवावे मेट एक्स में आपको मिरर शूटिंग मोड भी मिलेगा। Huawei Mate X में 512 जीबी स्टोरेज मिलेगी, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा।
हुवावे मेट एक्स में दो बैटरी हैं जो संयुक्त रूप से 4,500 एमएएच की क्षमता प्रदान करती हैं और यह 55 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। Huawei ने दावा किया है कि Mate X की बैटरी केवल 30 मिनट में 85 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।