हैंडसेट निर्माता कंपनी हुवावे 16 अक्टूबर को लंदन में आयोजित इवेंट के दौरान
Huawei Mate 20,
Mate 20 Pro को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले हुवावे मेट 20, मेट 20 प्रो की कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। अब हाल ही में Mate 20 के बेंचमार्क में दावा किया गया है कि यह सबसे ज्यादा स्कोर करने वाला एंड्रॉयड फोन है। हुवावे ने इस बात को कंफर्म किया है कि मेट 20 और मेट 20 प्रो के साथ Huawei Mate 20X को भी लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि हुवावे मेट 20 एक्स गेमिंग स्मार्टफोन होगा। लंबी बैटरी लाइफ के अलावा यह हैंडसेट पावरफुल हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा।
Huawei Mate 20 ने
एंटूटू बेंचमार्क में 313,561 स्कोर किया है। इसमें सीपीयू ने 1,15,296, जीपीयू ने 1,12,516, यूएक्स का 69,456 और एमईएम का स्कोर 16,293 रहा है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यह स्कोर सबसे बेस्ट है और इसकी वजह है फोन में मौजूद किरिन 980 चिपसेट। किरिन 980 चिपसेट को इस साल बर्लिन में आयोजित IFA 2018 के दौरान पेश किया गया था।
Photo Credit: Twitter/ Huawei Mobiles
कंपनी ने
ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि लंबे समय तक गेम खेलने के बाद भी स्मार्टफोन हीट नहीं बल्कि कूल रहेगा। कंपनी ने फिलहाल फोन के अन्य फीचर्स से पर्दा नहीं उठाया है। किरिन 980 चिपसेट के अलावा
हुवावे मेट 20 में 6.43 इंच (1080x2244 पिक्सल) फुल एचडी+ टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। यह हैंडसेट 4 जीबी/ 6 जीबी/ 8 जीबी रैम और 64 जीबी/ 128 जीबी/ 256 जीबी/ 512 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा। फोन में जान फूंकने के लिए इसमें 4,000एमएएच की बैटरी दी जाएगी। बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, प्राइमरी सेंसर 40 मेगापिक्सल का होगा। Mate 20 की शुरुआती कीमत 750 यूरो (लगभग 63,700 रुपये), Mate 20 Pro की शुरुआती कीमत 850 यूरो (लगभग 72,200 रुपये) हो सकती है।