बर्लिन में आयोजित IFA 2018 के दौरान Huawei Mate 20 Lite स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। इवेंट के दौरान हुवावे मेट 20 लाइट के अलावा कंपनी ने Huawei AI Cube से भी पर्दा उठाया। चीनी टेलिकम्युनिकेशन दिग्गज ने इवेंट में फ्लैगशिप किरिन 980 प्रोसेसर को भी लॉन्च किया है। नया स्मार्ट स्पीकर भी लॉन्च किया। Huawei Mate 10 Lite का अपग्रेड वर्जन है हुवावे मेट 20 लाइट। Huawei Mate 20 Lite में आपको लेटेस्ट हाईसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर, 19.5:9 की नॉच डिस्प्ले मिलेगी। हुवावे मेट 20 लाइट की खासियत यह है कि इसमें आपको डुअल रियर व फ्रंट कैमरा मिलेगा। हुवावे एआई क्यूब स्पीकर में Amazon Alexa से लैस है। यह स्मार्ट स्पीकर इंटरनेट राउटर का भी काम करता है।
Huawei Mate 20 Lite के स्पेसिफिकेशन और कीमत
हुवावे मेट 20 लाइट की कीमत 379 GBP (लगभग 34,800 रुपये) है। हुवावे का यह हैंडसेट 5 सितंबर से अमेरिका में ब्लैक, प्लेटिनम रेड और सैफायर ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। अक्टूबर माह से यह स्मार्टफोन ईई स्टोर पर भी मिलने लगेगा। Huawei Mate 20 Lite में आपको एआई शॉपिंग असिस्टेंट, एआई नॉयज कैंसिलेशन, एआई स्मार्ट गैलरी जैसे कई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर्स मिलेंगे। मार्केट पर निर्भर है कि यह हैंडसेट आपके क्षेत्र में सिंगल या फिर डुअल वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Huawei Mate 20 Lite में 6.3 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए यह हैंडसेट हाईसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर से लैस है। 4G LTE सपोर्ट से लैस हुवावे का यह हैंडसेट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। अब बात Huawei Mate 20 Lite के कैमरा की। यह स्मार्टफोन डुअल रियर और फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ आएगा। हुवावे मेट 20 लाइट का एक रियर कैमरा 20 मेगापिक्सल का और दूसरा रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल सेंसर का होगा, अर्पचर एफ/1.8 है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश भी मौजूद है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल कैमरा मिलेगा, जिसका एक सेंसर 24 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। पावर बैकअप के लिए यह हैंडसेट 3,750 एमएएच की बैटरी दी गई है। बैक पैनल पर ठीक रियर कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए Huawei Mate 20 Lite में डुअल बैंड वाईफाई 802.11एसी और ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी, एनएफस और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक मिलेगा। हुवावे मेट 20 लाइट का वजन 172 ग्राम होगा और इसकी लंबाई-चौड़ाई 158.3x75.3x7.6 मिलीमीटर की है। Huawei Mate 20 Lite की कीमत और उपलब्धता के बारे में आधिकारिक जानकारी के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
Huawei AI Cube
हुवावे ने अपना पहला स्मार्ट स्पीकर Huawei AI Cube से भी पर्दा उठा दिया है। हुवावे एआई क्यूब स्पीकर में चार इनबिल्ट स्पीकर मिलेंगे जो 360 डिग्री ऑडियो देने में सक्षम हैं। Huawei AI Cube में हिसटीन टेक्नोलॉजी, एलुमिनियम डायफग्राम, पैसिव रेडिएटर औकर फॉर-फिल्ड वॉयस रिकग्निशन का इस्तेमाल हुआ है। यह स्मार्ट स्पीकर Amazon Alexa से लैस है। इस फीचर की मदद से यूजर खबरों को सुनना, म्यूजिक स्ट्र्रीमिंग, सेटिंग टाइमर और स्मार्ट होम गैजेट को आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे। बता दें कि स्मार्ट स्पीकर इंटरनेट राउटर का भी काम करता है, यह वाईफाई 802.11एसी सपोर्ट करता है। Huawei AI Cube की कीमत क्या होगी, इस बात से पर्दा नहीं उठाया गया है और ना ही इस बात से कि यह हुवावे का यह स्मार्ट स्पीकर कब तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।