Huawei Enjoy 9S से आज चीन में पर्दा उठा दिया गया है। हुवावे एन्जॉय 9एस स्मार्टफोन तीन रियर कैमरे के साथ आता है। Enjoy 9S में हुवावे (Huawei) हाइससिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। Huawei Enjoy 9e स्मार्टफोन को भी उतारा गया है, इस हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। एन्जॉय 9ई सुपर साउंड ऑडियो तकनीक से लैस फोन है। इसके अलावा टैबलेट एम5 यूथ एडिशन (Tablet M5 Youth Edition) को भी लॉन्च किया गया है। यह हैंडसेट जीपीयू टर्बो 2.0, 4 जीबी तक रैम और 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।
Huawei Enjoy 9S, Enjoy 9e, Tablet M5 Youth Edition की कीमत
चीनी मार्केट में
हुवावे एन्जॉय 9एस की
कीमत 1,499 चीनी युआन (लगभग 15,400 रुपये) है। इस दाम में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (लगभग 17,400 रुपये) है। यह हैंडसेट कोरल रेड, मैजिक नाइट और ऑरोरा ब्लू वेरिएंट में मिलेगा। ब्लू वेरिएंट ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आता है। Huawei Enjoy 9S के लिए
प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो जाएंगे।
चीन में
Huawei Enjoy 9e की कीमत 999 चीनी युआन (लगभग 10,300 रुपये) है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। चीन में हैंडसेट के लिए प्री-ऑर्डर 2 अप्रैल 2019 से शुरू होगा।
Huawei Tablet M5 Youth Edition की कीमत 1,199 चीनी युआन (लगभग 12,300 रुपये) है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह दाम वाई-फाई मॉडल का है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले एलटीई मॉडल की कीमत 1,499 चीनी युआन (लगभग 15,400 रुपये) है। वाई-फाई वाले Tablet M5 Youth Edition की कीमत 1,399 चीनी युआन (लगभग 14,400 रुपये) है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके एलटीई मॉडल की कीमत 1,599 चीनी युआन (लगभग 16,400 रुपये) है।
10 इंच वाले टैबलेट एम5 यूथ एडिशन की कीमत 2,199 चीनी युआन (लगभग 22,600 रुपये) है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है। इसके एलटीई वेरिएंट की कीमत 2,399 चीनी युआन (लगभग 24,600 रुपये) है। चीन में टैबलेट के लिए प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो जाएंगे। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इन्हें अन्य मार्केट में कब लाया जाएगा।
Huawei Enjoy 9S स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) वाला हुवावे एन्जॉय 9एस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर चलता है। फोन में 6.21 इंच का फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत है। Enjoy 9S में हाइसिलिकॉन किरिन 910 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है।
अब बात कैमरा सेटअप की। Huawei Enjoy 9S में तीन रियर कैमरे हैं, 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जिसका अपर्चर एफ/1.8 है। 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में हुवावे आर्टिफिशियल स्टैबलाइजेशन और 480 फ्रेम प्रति सेकंड सुपर स्लो-मोशन वीडियो सपोर्ट है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Huawei Enjoy 9S में 64 जीबी और 128 जीबी दो स्टोरेज वेरिएंट है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक शामिल है। फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Huawei Enjoy 9e स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) वाला हुवावे एन्जॉय 9ई स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर आधारित ईएमयूआई 9.0 (EMUI 9.0) पर चलता है। फोन में 6.09 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 87 प्रतिशत है। Enjoy 9e में 12 एनएम का प्रोसेसर है जिसकी गति 2.3 गीगाहर्ट्ज़ है। फोन में 3 जीबी रैम दी गई है।
अब बात कैमरा सेटअप की। Huawei Enjoy 9e में दो रियर कैमरे हैं, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जिसका अपर्चर एफ/1.8 है। यह एचडीआर सपोर्ट के साथ आता है। 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। Huawei Enjoy 9e में 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन में बेहतर साउंड आउटपुट के लिए हुवावे सुपरसाउंड ऑडियो तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
Huawei Tablet M5 Youth Edition स्पेसिफिकेशन
हुवावे टैबलेट एम5 यूथ एडिशन 8 इंच और 10 इंच स्क्रीन के साथ आता है। टैबलेट में हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर के साथ जीपीयू टर्बो 2.0 के साथ 3 जीबी और 4 जीबी रैम दी गई है। Huawei Tablet M5 Youth Edition में जान फूंकने के लिए 5,100 एमएएच की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 62 घंटे का म्यूज़िक प्लैबैक प्रदान करती है।