Huawei Enjoy 20 Pro को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी का यह लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 प्रोसेसर और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। हुवावे एन्जॉय 20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इस कैमरा सेटअप के बारे में कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी देने का दावा है। Huawei ने अपने इस फोन में सुपर-फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दिया है। फोन तीन अलग रंगों में आता है और इसके रैम पर आधारित दो वेरिएंट हैं।
Huawei Enjoy 20 Pro price, availability details
हुवावे एन्जॉय 20 प्रो की कीमत CNY 1,999 (करीब 21,500 रुपये) है। यह दाम 6 जीबी रैम वेरिएंट का है। फोन के 8 जीबी रैम मॉडल को CNY 2,299 (करीब 24,800 रुपये) में बेचा जाएगा। दोनों ही वेरिेएंट डार्क ब्लू, गैलेक्सी सिल्वर और मैजिक नाइट ब्लैक रंग में मिलेगा। फिलहाल, Huawei Enjoy 20 Pro को भारत लाए जाने के संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है।
Huawei Enjoy 20 Pro specifications, features
डुअल-सिम हुवावे एन्जॉय 20 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित EMUI 10.1 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिया गया है।
फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। साथ में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौज़ूद है।
Huawei के इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और मैगनेटोमीटर फोन का हिस्सा हैं। Huawei Enjoy 20 Pro की बैटरी 4,000 एमएएच की है जो 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।